Tuesday, 8 October, 2024

---विज्ञापन---

‘बाहुबली’ करने जा रहा है अरेंज मैरिज !

हैदराबाद ( 1 मई )  बाहुबली दी कॉन्क्लूज़न के ज़रिए पूरे देश में सनसनी मचाने वाले प्रभास अब शादी करके सेटल होने जा रहे हैं । ख़बर है कि प्रभास अरेंज मैरिज यानी अपने माता -पिता की पसंद की लड़की से शादी करेंगे । प्रभाष के माता-पिता ने कई महीने पहले ही उनके लिए लड़की […]

हैदराबाद ( 1 मई ) 

बाहुबली दी कॉन्क्लूज़न के ज़रिए पूरे देश में सनसनी मचाने वाले प्रभास अब शादी करके सेटल होने जा रहे हैं । ख़बर है कि प्रभास अरेंज मैरिज यानी अपने माता -पिता की पसंद की लड़की से शादी करेंगे । प्रभाष के माता-पिता ने कई महीने पहले ही उनके लिए लड़की फाइनल कर दी थी.. हालांकि प्रभास चाहते हैं कि जबतक बाहुबली-2 रिलीज़ नहीं हो जाती तबतक उनके घरवाले उनकी शादी का ऑफीशियल एनाउंसमेन्ट ना करें और अब तो बाहुबली 2 ना सिर्फ रिलीज़ हो चुकी है.. बल्कि वो देश की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है। अब तो प्रभास अपने मम्मी-पापा की बात को नहीं टाल सकते। जल्द ही मम्मी की पसंद की लड़की से प्रभास कर लेंगे शादी।

First published on: May 01, 2017 06:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.