
मुंबई ( 5 मई ) विराट और अनुष्का जब बेंगलुरु वाली फ्लाइट में सवार हुए तो सहयात्रियों ने दोनों सेलिब्रिटीज की तस्वीरें उतार ली। तस्वीरों में फ्लाइट के भीतर बॉलीवुड के ‘विरूस्का’ सेटल होने की कोशिश कर रहे हैं। विराट अपनी सीट देख रहे हैं तो अनुष्का शर्मा क्रू मेंबर से बात कर रही हैं। विराट और अनुष्का बेंगलुरु पहुंचने के बाद एक रेस्टोरेंट में आए नजर।
भले ही सीजन 10 में विराट की टीम को एक के बाद एक हार झेलनी पड़ी हो लेकिन विराट इससे ज्यादा निराश नहीं हैं। हार के बीच भी विराट ने अनुष्का के साथ अच्छा समय बिताया। विराट पिछले कई महीनों से लगातार बिजी हैं और आगे भी रहेंगे। आईपीएल खत्म होते ही इसी महीने टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी जहां 1 जून से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है । फिर इसके बाद विराट को लगातार क्रिकेट खेलने हैं .शायद यही वजह है कि विराट ने मैदान से ब्रेक लेने का फैसला किया है ताकि चैंपियंस ट्रॉफी यानि कि मिनी वर्ल्ड कप में उतरने से पहले वो खुद को रीफ्रेश कर सकें।
