मुंबई ( 27 मई ) फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेन्ड’ बॉक्सऑफिस पर लगातार अच्छा बिजनेस कर रही हैं। फिल्म अब तक 50 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसी खुशी में एकता कपूर ने रखी अपने घर पर एक शानदार पार्टी । पार्टी में फिल्म हाफ गर्लफ्रेन्ड की टीम तो मौजूद थी ही टीवी और बॉलीवुड़ इंडस्ट्री के कई सितारें भी एकता की पार्टी में पहुंचे। इस पार्टी में अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर , करण जौहर, राजकुमार राव, चेतन भगत, मुकेश भट्ट और महेश भट्ट । पार्टी एकता कपूर ने होस्ट की थी तो टीवी के स्टार्स भी बने इस पार्टी के मेहमान । पार्टी में करण पटेल, दिव्यांका त्रिपाठी, मौनी रॉय समेत कई लोग पहुंचे। फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेन्ड’ की टीम इस बात से खुश हैं कि बाहुबली की जब सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है ऐसे में हाफ गर्लफ्रेंड ने भी अच्छी कमाई कर ली है। टीली क्वीन एकता कपूर इस बात से खुुश है कि उन्हें फिल्म के बारे में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है https://www.instagram.com/p/BUlbW18lN-E/?taken-by=ektaravikapoor https://www.instagram.com/p/BUkUee_FWSi/?taken-by=shraddhakapoor https://www.instagram.com/p/BUlPp2elTZW/?taken-by=ektaravikapoor https://www.instagram.com/p/BUlU_51jdER/?taken-by=karan9198
---विज्ञापन---
फिल्म हिट हुई तो एकता ने दी पार्टी, देखिए कौन-कौन आया ?
मुंबई ( 27 मई ) फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेन्ड’ बॉक्सऑफिस पर लगातार अच्छा बिजनेस कर रही हैं। फिल्म अब तक 50 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसी खुशी में एकता कपूर ने रखी अपने घर पर एक शानदार पार्टी । पार्टी में फिल्म हाफ गर्लफ्रेन्ड की टीम तो मौजूद थी ही टीवी और बॉलीवुड़ इंडस्ट्री […]
First published on: May 27, 2017 02:50 AM