हैदराबाद ( 20 मई ) ‘बाहुबली’ प्रभास और ‘देवसेना’ अनुष्का शेट्टी की जोड़ी फिर बनेगी। फिल्म ‘साहो’ में एक बार फिर प्रभास और अनुष्का फिल्मी पर्दे पर रोमांस करेंगे। फिल्म ‘साहो’ के मेकर्स इस फिल्म में बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस को प्रभास के साथ कास्ट करना चाहते थे। फिल्म के लिए दीपिका, कटरीना और श्रद्धा कपूर से बात भी हुई थी लेकिन बॉलीवुड एकट्रेसेस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा फीस मांग रही थी। https://www.youtube.com/watch?v=DDIhmgFFbwI ऐसे में ‘साहो’ के मेकर्स ने अब अनुष्का शेट्टी को संपर्क किया है। अनुष्का और प्रभास की जोड़ी उन्हें अपने बजट और फिल्म के लिए फायदेमंद लग रही है। फिल्म ‘बाहुबली 2’ में अनुष्का – प्रभास की जोडी को बहुत पसंद किया गया और अब ‘साहो’ के मेकर्स इस जोड़ी के जादू को अपनी फिल्म में भुनाना चाहते हैं। खबर है कि ‘साहो’ के डायरेक्टर – प्रोड्यूसर अनुष्का शेट्टी के साथ बातचीत कर रहे हैं। अगर यह खबर सच होती है तो ‘बाहुबली’ के फैंस के लिए यह खुशी की बात है। बाहुबली और देवसेना की जोड़ी ने फिल्म ‘बाहुबली 2’ को 22 दिनों में 1525 करोड़ की फिल्म बना दी है। तेलगू में बनी ‘बाहुबली’ ने हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई की है। भारत में हिंदी वर्जन ने 475 करोड़ के आकड़े को छू लिया है तो वहीं विदेशों में भी बाहुबली के हिंदी वर्जन को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा। ऐसे में साहो भी हिंदी में डब की जाएगी ताकि हिंदी बेल्ट में एक बार फिर प्रभास – अनुष्का की फिल्म को दर्शक देख सकें।
---विज्ञापन---
फिल्म ‘साहोे’ में भी ‘बाहुबली’ और ‘देवसेना’ की जोड़ी
हैदराबाद ( 20 मई ) ‘बाहुबली’ प्रभास और ‘देवसेना’ अनुष्का शेट्टी की जोड़ी फिर बनेगी। फिल्म ‘साहो’ में एक बार फिर प्रभास और अनुष्का फिल्मी पर्दे पर रोमांस करेंगे। फिल्म ‘साहो’ के मेकर्स इस फिल्म में बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस को प्रभास के साथ कास्ट करना चाहते थे। फिल्म के लिए दीपिका, कटरीना और श्रद्धा […]
First published on: May 20, 2017 12:47 AM