हैदराबाद ( 30 मई ) बाहुबली की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद प्रभास हर दिल अजीज बन चुके हैं। इन दिनों उनकी शादी का सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूछा जा रहा है कटप्पा ने बाहुबली को क्यो मारा ये राज तो पता चल गया लेकिन प्रभास किससे शादी करेंगे ये कब पता चलेगा । चलिए हम आपको बताते हैं कि वो कब और किससे शादी कर रहे हैं। प्रभास के बारे में ये खबर आ रही है कि वो 2018 में शादी करेंगे। कहा जा रहा है प्रभास उद्योगपति भूपति राजू की पोती से शादी करने जा रहे हैं। भूपति रासी सीमेंट्स के चेयरमैन हैं। वह लगातार प्रभास के परिवार से संपर्क में हैं ताकि इनके बीच रिश्ता तय हो सके। हालांकि जब किसी से बात करने की कोशिश की गई तो इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई। बाहुबली 2 के रिलीज के प्रभास के फैन्स तेजी से बढ़े हैं। 37 साल के प्रभास इंडिया के सबसे एलिजिबल बैचलर बन गए हैं। उनकी फीमेल फैन्स तेजी से बढ़ी हैं। उनके फेसबुक पेज पर उन्हें तमाम तरह के प्रपोजल्स मिल रहे हैं। बाहुबली के लिए लड़कियां दीवानी हो रही हैं। इन दिनों उनके अरेंज मैरिज की खबरें की तेजी से फैल रही थी। करीब 6000 ल़ड़कियों के मैरिज प्रपोजल उन्हें मिले। प्रभास ने अपने लिए लड़की देखने की जिम्मेदारी मम्मी -पापा को सौंप रखी है।
---विज्ञापन---
प्रभास का रिश्ता पक्का हो गया है !
हैदराबाद ( 30 मई ) बाहुबली की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद प्रभास हर दिल अजीज बन चुके हैं। इन दिनों उनकी शादी का सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूछा जा रहा है कटप्पा ने बाहुबली को क्यो मारा ये राज तो पता चल गया लेकिन प्रभास किससे शादी करेंगे ये कब पता […]
First published on: May 30, 2017 06:32 AM