Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

निर्भया के दोषियों की फांसी पर बॉलीवुड ने क्या कहा ?

मुंबई ( 6 मई ) नीतू कुमार  निर्भया के दोषियों को मिली सजा पर बॉलीवुड ने संतोष जताया है। प्रियंका चोपड़ा ने भी निर्भया मामले में अपने विचार व्यक्त किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखी है तो वहीं वरुण धवन, रवीना टंडन, ऋषि कपूर समेत कई सितारों […]

मुंबई ( 6 मई ) नीतू कुमार  निर्भया के दोषियों को मिली सजा पर बॉलीवुड ने संतोष जताया है। प्रियंका चोपड़ा ने भी निर्भया मामले में अपने विचार व्यक्त किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखी है तो वहीं वरुण धवन, रवीना टंडन, ऋषि कपूर समेत कई सितारों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सपोर्ट किया है। प्रियंका ने इस मसले पर अपनी संवेदना जताते हुए एक लेटर लिखा है। प्रियंका ने लिखा है, ‘कोर्ट के फैसले को आने में भले पांच साल का वक्त लगा हो लेकिन आखिर आज सच की जीत हुई है। इस फैसले से सभी को सबक मिलेगा. मुझे देश की कानून व्यवस्था पर गर्व है. पिछले पांच सालों से पूरा देश इस फैसले का इंतजार कर रहा था । सभी बस यही चाहते थे कि उन 6 दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।’ सोनू निगम ने भी ट्विट करते हुए लिखा है, ‘निर्भया को इंसाफ तब तक नहीं मिल सकता जबतक उसे छठे आरोपी जिसे नाबालिग कहा गया को सजा नहीं मिलती। कम से कम उसका नाम तो बताओ।’ ऋषि कपूर ने भी कोर्ट के फैसले पर अपनी राय रखी। उन्होंने ट्विट किया है, ‘निर्भया मामले में जो फैसला आया है वो न्याय की जीत है। इस केस में तो दोषियों को चौराहे पर फांसी देने की जरूरत थी, ताकि लोग ऐसे गुनाह से डरे । रवीना टंडन ने भी अपनी राय रखी है। निर्भया की मां के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘ अब उनके आंसू और न बहें। इस मां की बेटी की आत्मा शांति मिले। सभी बुरे लोग अब जान जाएं कि गलत काम की यह कीमत चुकानी पडती है।’   वरुण धवन ने लिखा, ‘चारों दोषियों को फांसी पर लटकाना ही काफी नहीं है, बल्कि ये मैसेज लोगों को जाना चाहिए कि ऐसे अपराध का यहीं अंजाम होगा।’ साल 2012 में निर्भया के साथ जब जघन्य अपराध हुआ था तब भी बॉलीवुड ने इंसाफ के लिए कैंडल मार्च निकाला था और सुप्रीम कोर्ट ने जब चारों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है तो फिल्म इंडस्ट्री ने भारत की कानून व्यवस्था को सराहा है।          

First published on: May 06, 2017 12:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.