नॉर्थ कैलोरिना ( 6 मई ) एक्ट्रेस, सिंगर और मॉडल डालिया लावी नहीं रही। डालिया लावी को हॉलीवुड फिल्म ‘कसिनो रोयाल’ और ‘द साइलेंसर’ के लिए जाना जाता है। 74 साल की डालिया लावी ने नॉर्थ कैरोलिना में आखिरी सांसें ली। उनकी मौत किस वजह से हुई इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। डालिया ने हॉलीवुड की कई और यादगार फिल्मों में काम किया है । ‘द स्पाई विद अ कोल्ड नोज,’ ‘सम गर्ल्स डू’ ,’टू वीक्स इन अनदर टाऊन’, ‘द रिटर्न ऑफ डॉय माबुस’ और ‘द डेमोव’ जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को सराहा गया। 1970 के दौरान लावी ने सिंगिंग की तरफ रूख तक लिया। जर्मनी ने उनके गाए कई गाने बहुत हिट हुए। बाद के दिनों में उन्होंने ह़ॉलीवुड को अलविदा कह दिया। 1992 से वो नॉर्थ कैरोलिना के ऐशविले में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही थीं। डालिया लावी का अंतिम संस्कार इजरायल में यहूदी रीति रिवाज से होगा।
---विज्ञापन---
नहीं रहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस डालिया लावी
नॉर्थ कैलोरिना ( 6 मई ) एक्ट्रेस, सिंगर और मॉडल डालिया लावी नहीं रही। डालिया लावी को हॉलीवुड फिल्म ‘कसिनो रोयाल’ और ‘द साइलेंसर’ के लिए जाना जाता है। 74 साल की डालिया लावी ने नॉर्थ कैरोलिना में आखिरी सांसें ली। उनकी मौत किस वजह से हुई इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। डालिया […]
First published on: May 06, 2017 01:46 AM