मुंबई ( 27 मई ) सोनम कपूर और दीपिका में अनबन इस कदर बढ़ गई है कि सोनम सिर्फ 15 मिनटों में करण जौहर की पार्टी से लौट आई । वैसे तो बी-टाउन की दूसरी हीरोइन्स की तरह सोनम को भी देर रात तक पार्टी करना काफी अच्छा लगता है लेकिन सूत्रों की माने तो 25 मई की रात ना जाने क्यों करन जौहर की पार्टी से सोनम सिर्फ 15 मिनट में ही हो गईं रवाना। यहां तक कि इस 15 मिनट भी सोनम लगातार फोन पर बिज़ी थीं। वो पार्टी में बा-मुश्किल किसी से मिलीं । वहीं पार्टी में रणवीर सिंह के बगैर आई सोनम की कंप्टीटर दीपिका हर किसी से मिंगल हो रही थीं। लेकिन पार्हटी में हमेशा की तरह दीपिका और सोनम के बीच किसी भी तरह का हाय-हैलो नहीं हुआ।
आपको बता दें कि हाल ही में जब दीपिका और सोनम फ्रांस में हुए कान फिल्म फेस्टिवल को अटेन्ड करने गईं थीं तो वहां विदेशी मीडिया ने सोनम के रेड कारपेट की ये तस्वीर पोस्ट करके उन्हें दीपिका पादुकोण कह दिया था । विदेशी मीडिया के इस ब्लंडर से तो सोनम को कांटों ख़ून नहीं निकला था.लेकिन दीपिका पादुकोण को उनकी इस ग़लती पर ख़ूब मज़ा आया थाइसके बाद जब एक कॉस्मेटिक ब्रांड वालों ने सोनम दीपिका और ऐश्वर्या के साथ एड फिल्म की शूटिंग करना चाहा तो दीपिका और सोनम ने एक साथ शूट करने से मना कर दिया था यानी सोनम और दीपिका के बीच किसी भी सूरत से टेंशन नहीं हो रही है कम । ब़ॉलीवुड में इन दोनों की जंग बढ़ती ही जा रही है।
---विज्ञापन---
दीपिका और सोनम की जंग जारी है, एक दूसरे से बात तक नहीं करती
मुंबई ( 27 मई ) सोनम कपूर और दीपिका में अनबन इस कदर बढ़ गई है कि सोनम सिर्फ 15 मिनटों में करण जौहर की पार्टी से लौट आई । वैसे तो बी-टाउन की दूसरी हीरोइन्स की तरह सोनम को भी देर रात तक पार्टी करना काफी अच्छा लगता है लेकिन सूत्रों की माने […]
First published on: May 27, 2017 06:57 AM