नई दिल्ली (29 मार्च): दिल्ली के पीवीआर थिएटर का नजारा तब देखने लायक था जब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपने बीच देखकर लेडी पुलिस कांस्टेबल में उनके साथ सेल्फी लेने हाेड़ लग गई। दरअसल अक्षय वहां एक्ट्रेस तापसी पन्नू की मूवी ‘नाम शबाना’ के प्रमोशन करने वहां पहुंचे थे। – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘नाम शबाना’ के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टारकास्ट ने इसे दिल्ली पुलिस की लेडी पुलिस काॅर्प के साथ देखने तय किया था। – फिल्म से जुड़े लोगों के साथ ही अक्षय कुमार आैर एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी दिल्ली के पीवीआर थिएटर पहुंचे। – इस दौरान वहां मौजूद लेडी पुलिस कॉर्प अपने बीच अक्षय कुमार को देखकर मानों बेकाबू ही हो गईं और उनके बीच अक्षय के साथ सेल्फी लेने होड़ लग गई। – बाद में सीनियर पुलिस कर्मियों को अक्षय की मदद करने बीच में आना पड़ा। – बड़ी मुश्किल से अक्षय उन लेडी पुलिस की भीड़ के बीच से बाहर निकले। इसके बाद अक्षय तापसी समेत दूसरों के साथ फिल्म देख सके।
---विज्ञापन---
दिल्ली में महिला पुलिस कर्मियों ने अक्षय कुमार को घेरा !
नई दिल्ली (29 मार्च): दिल्ली के पीवीआर थिएटर का नजारा तब देखने लायक था जब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपने बीच देखकर लेडी पुलिस कांस्टेबल में उनके साथ सेल्फी लेने हाेड़ लग गई। दरअसल अक्षय वहां एक्ट्रेस तापसी पन्नू की मूवी ‘नाम शबाना’ के प्रमोशन करने वहां पहुंचे थे। – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, […]
First published on: Mar 29, 2017 12:40 PM