मुंबई ( 13 मई ) बॉक्स ऑफिस के दंगल में बाहुबली प्रभास ने आमिर खान को पटखनी दे दी है। ओरिजनी तेलगू में बनी और हिंदी में डब हुई फिल्म बाहुबली बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। हिंदी में डब हुई फिल्म बाहुबली ने अब तक 390 करोड़ का कारोबार कर लिया और आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ पीछे छूट गई है। ‘बाहुबली2’ ने ऐसा गदर बरपाया हुआ है कि इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई दूसरी फिल्मों ने पानी तक नहीं मांगा। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार 3’ और परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू ‘को पहले तो सिनेमा हॉल्स कम मिले और अब दर्शक भी नहीं मिल रहे। दर्शक ‘बाहुबली 2’ को ही देखने सिनेमा घरों में पहुंच रहे हैं। ग्लोबल लेबल पर ‘बाहुबली 2’ ने 1280 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है ।
‘बाहुबली’ का विजयी रथ यहीं तक रूकता हुआ नजर नहीं आ अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 1500 से 2000 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी बाहुबली 2 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी। ‘बाहुबली 2’ पहले दिन के बिजनेस के मामले में भी इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म है। फिल्म ने पहले दिन 12 1 करोड़ का बिजनेस किया । भारतीय फिल्मों के इतिहास में अभी तक ऐसी कोई फिल्म नहीं हुई जिसने पहले दिन इतनी बंपर कमाई की हो। इससे पहले ये रिकॉर्ड भी ‘बाहुबली’ के पास ही था यानी पार्ट 1 के पास जिसका ओपनिंग कलेक्शन 50 करोड़ था। ये पहली इंडियन फिल्म है जो ग्लोबली 1300 के आकड़े को छू रही है। देखा जाए तो ‘बाहुबली 2’ मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। फिल्म के नाम इंडिया में ही पहले वीकेंड पर 385 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड है।
फिल्म की रिलीज डेट पास आते ही लोगों ने पहले ‘बाहुबली 2’ के लिए इस तरह टिकेट बुक करने शुरू किए कि मानों इसके बाद दुनिया ही खत्म हो जाएगी। अब तक सबसे ज्यादा एंडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड आमिर खान की ‘दंगल’ का था जिसने 18 करोड़ कमाए थे लेकिन अब ये रिकॉर्ड बाहुबली 2 के पास है जिसने एंडवांस बुकिंग से 36 करोड़ रुपए कमाए। बाहुबली 2 ने एंडवांस बुकिंग से ही 130 करोड़ कमा लिए थे जबकि ‘दंगल’ की सिर्फ 10 लाख की एंडवांस टिकट बिकी थीं। ‘बाहुबली’ के पास सबसे ज्यादा स्क्रीन्स का भी रिकॉर्ड है जिसे अब तोड़ पाना मुश्किल ही है। ‘बाहुबली’ पूरी दुनिया भर में 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई जबकी इससे पहले ये रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म सुल्तान के पास था जो कुल 4350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।
‘बाहुबली’ ने अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग रिकॉर्ड की है। इस फिल्म को 95% की ओपनिंग मिली जिसका मतलब है कि 100 में से 95 लोग इस फिल्म को देखने पहुंचे। जबकि इससे पहले सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म रईस का था 70% के साथ। यही नहीं अब तक 2017 में रईस ही ऐसी फिल्म थी जिसका ओपनिंग डे कलेक्शन हाईएस्ट यानी 20 करोड़ कमाए थे। लेकिन बाहुबली ने पहले ही दिन 121 करोड़ की कमाई की यानी रईस से करीब 100 करोड़ ज्यादा।बाहुबली द कनक्लूजन ने अपने ही कई रिकॉर्ड तोड़े हैं जो अब तक पार्ट 1 के नाम थे। ‘बाहुबली 2’ पहली ऐसी रीजनल फिल्म है जिसने हिंदी में डबिंग के साथ इतनी कमाई की हो यानी कि 40 करोड़ की। इससे पहले ये रिकॉर्ड भी बाहुबली 1 के पास ही था जिसने 5 करोड़ कमाए थे। बाहुबली 2 ऐसी पहली फिल्म है जिसने रिलीज होने वाले दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेली जबकि इससे पहले कोई भारतीय फिल्म ये नहीं कर पाईं। हालांकि ‘बाहुबली द बिगनिंग’ ने 2 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
बॉलीवुड के खान्स और उनकी फिल्मों को तो ‘बाहुबली द कनक्लूजन’ पीछे कर ही चुकी है। साथ ही कई ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए हैं जो अब तक किसी भारतीय फिल्म ने नहीं बनाए। ‘बाहुबली 2’ का ट्रेलर पहला ऐसा भारतीय वीडियो है जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया वरना इससे पहले किसी भारतीय वीडियो को इतनी लोकप्रियता पूरी दुनिया में नहीं मिली। ट्रेलर ने रिलीज के दो दिन के अंदर ही 100 मिलियन व्यूज पार कर लिए थे। बाहुबली के टिकट पाने के लिए ये लंबी लंबी लाईनें जो आप देख रहे हैं इससे सिनेमाघर के मालिकों ने भी खूब कमाई की है। ‘बाहुबली 2’ पहली ऐसी फिल्म है जिसके टिकट प्राईस 2400 रुपए तक गई यानी कि ये अब तक की सबसे मंहगी टिकट थी। और लोगों की दीवनगी तो देखिए, लोगों ने ये टिकट खरीदीं भी। हालांकि कि इसे के चलते लोगों ने ब्लैक में टिकट 2000-3000 हजार में भी बेचे।
बाहुबली 2 के नाम एक और रिकॉर्ड ये है कि नॉन हॉलिडे यानी बिना किसी खास छुट्टी वाले दिन रिलीज हुई ये पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया। यही नहीं अमेरिका में 800 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली बाहुबली 2 पहली भारतीय फिल्म है। यानी अब तक अमेरिका में किसी औऱ भारतीय फिल्म को इतनी फुटेज और इतनी ऑडियंस नहीं मिली। बाहुबली 2 का ये सफर रुकने वाला नहीं है। ये तो बस शुरूआत है आगे आगे देखिए होता है क्या।
---विज्ञापन---
तेलुगू में बनी ‘बाहुबली 2’ बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म, आमिर हारे ‘दंगल’
मुंबई ( 13 मई ) बॉक्स ऑफिस के दंगल में बाहुबली प्रभास ने आमिर खान को पटखनी दे दी है। ओरिजनी तेलगू में बनी और हिंदी में डब हुई फिल्म बाहुबली बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। हिंदी में डब हुई फिल्म बाहुबली ने अब तक 390 करोड़ का कारोबार कर लिया और आमिर […]
First published on: May 13, 2017 01:29 AM