मुंबई (12 मई): महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर आधारित फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए उनके फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सचिन की फिल्म सचिन ए बिलियन ड्रीम्स का गाना सचिन एंथम रिलीज हो गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। – “सचिन” एंथम को सुखविंदर ने अपनी आवाज दी है। गाने में मैच के दौरान सचिन का नाम लेकर चीयर करते उनके फैंस के दिखाया गया है। ये गाना ऑस्कर विनर संगीतकार ए आर रहमान ने बनाया है। https://www.youtube.com/watch?v=CU1woo3MVgE&feature=youtu.be – 2 मिनट के इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है। दिलचस्प बात तो ये हैं कि रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस गाने को 10 लाख लोग देख चुके हैं। इस गाने को सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया। बता दें कि फिल्म 26 मई को रिलीज होगी। फिल्म को जेम्स अर्किसन ने निर्देशित किया है तो वहीं फिल्म के निर्माता रवि भागचंद्रा हैं। फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, मराठी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी।
---विज्ञापन---
तेंदुलकर की मूवी का गाना रिलीज, हुआ वायरल
मुंबई (12 मई): महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर आधारित फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए उनके फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सचिन की फिल्म सचिन ए बिलियन ड्रीम्स का गाना सचिन एंथम रिलीज हो गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। […]
First published on: May 12, 2017 09:57 AM