मोनिका बेदी एक बार टीवी सोप में नजर आएंगी। डॉन अबू सलेम की गर्लफ्रेंड रहीं मोनिका बेदी 3 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं वो। मोनिका बेदी लाइफ ओके के आने वाले सीरियल ‘मासूम’ में काम करती हुई दिखाई देंगी। मोनिका इससे पहले सरस्वती चंद्र और बंधन सीरियल में काम कर चुकी हैं। शो के निर्माता को ऐसे चेहरे की तलाश थी जो कि दर्शकों को इस शो के लिए अटरेक्ट कर सके।शो के निर्माता ने इसी बात के मद्देनज़र मोनिका बेदी को कास्ट करने का फैसला किया। मासूम एक रिवेंज ड्रामा सीरियल होगा. इस शो में मोनिका बेदी नेगेटिव किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी। शो के निर्माताओं ने मशहूर एक्टर मनीष गोयल, रिकी पटेल और अमृता मुखर्जी को भी कास्ट किया है। मोनिका बेदी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में आई तेलुगु फिल्म ‘ताज महल’ से की थी। इसके बाद वो ‘सुरक्षा’, ‘जोड़ी नंबर वन’, ‘तिरछी टोपी वाले’ जैसी फिल्मों में दिखी। मोनिका अपने फिल्मी करियर के मुकाबले डॉन अबु सलेम से रिश्तों को लेकर चर्चा में रही। 2002 में नकली दस्तावेजों के साथ पुर्तगाल में सलेम के साथ मोनिका को भी गिरफ्तार किया गया था। मोनिका पर नकली पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगा था। 2006 में उन्हें फर्जी पासपोर्ट मामले में दोषी पाया गया और जेल की सजा सुनाई गई। नवंबर 2010 में वे जेल से बाहर आईं। जेल से बाहर आने के बाद मोनिका बेदी ने पंजाबी फिल्मों और सीरियल्स में काम करना शुरू किया। साल 2008 में मोनिका बिग बॉस सीरियल में दिखी थी।
---विज्ञापन---
डॉन अबू सलेम की प्रेमिका मोनिका बेदी सीरियल में करेगी काम
मोनिका बेदी एक बार टीवी सोप में नजर आएंगी। डॉन अबू सलेम की गर्लफ्रेंड रहीं मोनिका बेदी 3 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं वो। मोनिका बेदी लाइफ ओके के आने वाले सीरियल ‘मासूम’ में काम करती हुई दिखाई देंगी। मोनिका इससे पहले सरस्वती चंद्र और बंधन सीरियल में काम कर […]
First published on: May 17, 2017 03:27 AM