Thursday, 2 January, 2025

---विज्ञापन---

टीवी की बहू निया क्यों होती जा रही है बोल्ड एंड बिंदास ?

मुंबई ( 12 मई ) टीवी एक़्ट्रेस निया शर्मा परफेक्ट फिगर के लिए बहुत मेहनत कर रही है। निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है एक वीडियो जिसमें वो जिम में एक्सरसाइज कर रही है। एक भारी भरकम टायर के सहारे निया एक्सरसाइज कर रही है। https://www.instagram.com/p/BT9PY15FLVH/?taken-by=niasharma90 निया शर्मा अपने बेव सीरीज ट्विस्टेड […]

मुंबई ( 12 मई ) टीवी एक़्ट्रेस निया शर्मा परफेक्ट फिगर के लिए बहुत मेहनत कर रही है। निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है एक वीडियो जिसमें वो जिम में एक्सरसाइज कर रही है। एक भारी भरकम टायर के सहारे निया एक्सरसाइज कर रही है। https://www.instagram.com/p/BT9PY15FLVH/?taken-by=niasharma90 निया शर्मा अपने बेव सीरीज ट्विस्टेड को लेकर भी चर्चा में हैं। विक्रम भट्ट की नई वेब सीरिज ‘ट्विस्टेड’ में निया शर्मा ने बेहद बोल्ड सीन किए हैं।लेकिन  इस बार निया ने कुछ ऐसा किया है, जिससे उनके प्रशंसक हैरान हो गए हैं । शो में  वे अपनी फीमेल को-स्टार ईशा शर्मा के साथ लिप-लॉक करती हुई दिखी हैं। जमाई राजा और एक हजारों में मेरी बहना है जैसे टीवी शोज से पहचान बनाने वाली निया ने अपने करियर को पिकअप देने के लिए विक्रम के इस प्रोजेक्ट से जुड़ना तय किया। विक्रम की इस वेब सीरीज के लिए निया ने अपने लुक में बदलाव किया है।इस बेब सीरिज में वे आलिया नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं।  बेव पर निया का ये सीरीज खूब देखा जा रहा है। https://www.instagram.com/p/BTD3F_Sl5mL/?taken-by=niasharma90 निया शर्मा टीवी कलाकारों की उस श्रेणी में आ गई हैं, जो नियमों और पुरानी चली आ रही रिवाजों को तोड़ने का काम करते हैं। https://www.instagram.com/p/BTQ5QKOFMTD/?taken-by=niasharma90 आपको बता दे कि बॉलीवु़ड की कई हीरोइंस को मात देते हुए निया शर्मा एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी वुमन का खिताब पा चुकी है। https://www.instagram.com/p/BR3LJYOli-m/?taken-by=niasharma90   सोशल मीडिया पर भी अक्सर उनकी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तस्वीरें वायरल होती रहती है।  कई बार उन्होंने स्विम वेयर में अपनी तस्वीरें शेयर की है।

First published on: May 12, 2017 02:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.