मुंबई ( 25 मई ) बाहुबली प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग मुंबई में करेंगे। इसी साल जून महीने में फिल्म साहों की शूटिंग मुंबई में शुरू हो जाएगी। प्रभास की इस फिल्म में कोई भी बॉलीवुड स्टार नहीं है लेकिन फिल्म साहो में मुंबई शहर की कहानी होगी। मुंबई में बरसात जून में शुरू होती है और बारिश में फिल्म के एक्शन सीक्वेेंस शूट किए जाएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत है और फीमेल लीड के लिए अनुष्का शर्मा का नाम फाइनल हुआ है। फिल्म की बाकी शूटिग अबुधाबी और यूरोप में होगी। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ होगी । फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में खत्म हो जाएगी । प्रभास की फिल्म की टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है। https://www.youtube.com/watch?v=DDIhmgFFbwI प्रभास और फिल्म के मेकर्स चाहते थे कि साहो में बॉलीवुड की कोई हीरोइन काम करे। इस फिल्म के लिए कटरीना कैफ का नाम सबसे आगे चल रहा था लेकिन कटरीना फिल्म साइन नहीं कर पाई। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और दिशा पटानी से भी फिल्म के लिए बात हुई थी। लेकिन कहीं बात नहीं बनी। कुछ हीरोइंस ने बहुत पैसे मांगे तो कुछ ने साउथ की फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया । लिहाजा फिल्म में अनुष्का शेट्टी की एंट्री हो गई। वैसे भी इन दिनों प्रभाष और अनुष्का की जोड़ी का फैन्स में क्रेज है , फिल्म मेकर्स बाहुबली की जोड़ी का जादू ‘साहो’ में भी भुनाएंगे।
---विज्ञापन---
जून में मुंबई क्यों जा रहे हैं प्रभास ? जानिए वजह
मुंबई ( 25 मई ) बाहुबली प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग मुंबई में करेंगे। इसी साल जून महीने में फिल्म साहों की शूटिंग मुंबई में शुरू हो जाएगी। प्रभास की इस फिल्म में कोई भी बॉलीवुड स्टार नहीं है लेकिन फिल्म साहो में मुंबई शहर की कहानी होगी। मुंबई में बरसात जून […]
First published on: May 26, 2017 01:18 AM