मुंबई ( 8 मई ) पूरी दुनिया को अपने संगीत से क्रेजी करने वाले जस्टिन बीबर खुद टैटू के लिए क्रेजी हैं। उनकी बॉडी पर कुल 57 टैटू हैं। अक्सर जस्टिन अपनी बॉडी पर टैटू गुदवाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी छाती पर शेर का टैटू बनवाया है। जिसे उन्होने इंस्टाग्राम पर शेयर किया । जस्टिन के दोनों बाजू भी टैटू से भरे हुए हैं। शेर का टैटू बनवाने के बाद उनका सीना भी भर चुका है। 23 साल के कनैडियन सिंगर जस्टिन बीबर का 10 मई को मुंबई में कॉन्सर्ट है। जस्टिन के कॉन्सर्ट के लिए युवाओं में जबरदस्त दीवानगी है। 10 मई को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा होगा कॉन्सर्ट। करीब 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे कॉन्सर्ट का सबसे महंगा टिकट 76000 रुपए का बताया जा रहा है।
---विज्ञापन---
जस्टिन की बॉडी पर हैं 57 टैटू
मुंबई ( 8 मई ) पूरी दुनिया को अपने संगीत से क्रेजी करने वाले जस्टिन बीबर खुद टैटू के लिए क्रेजी हैं। उनकी बॉडी पर कुल 57 टैटू हैं। अक्सर जस्टिन अपनी बॉडी पर टैटू गुदवाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी छाती पर शेर का टैटू बनवाया है। जिसे उन्होने इंस्टाग्राम पर शेयर किया […]
First published on: May 08, 2017 06:50 AM