मुंबई ( 31 मई ) माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें आज के दौर के यंग एक्टर्स में से किसी के साथ रोमांटिक फिल्म करनी हो तो रणबीर कपूर हैं उनकी पसंद । माधुरी ने तो ये बात आज कही है लेकिन रणबीर जब 6 साल के थे तभी उन्साहें हो गया था माधुरी से प्यार। फिल्म तेजाब के एक दो तीन चार गाने को देख रणबीर को माधुरी पर क्रश हो गया था। माधुरी को जब रणबीर एक दो तीन चार पर नाचते देख रहे थे तभी रठान लिया था कि एक दिन वो जरूर माधुरी के हीरो बनेंगे। उस वक्त रणबीर के पापा माधुरी के हीरो हुआ करते थे। रणबीर का ये सपना कुछ हद तक पूरा भी हुआ। माधुरी के साथ रणबीर ने फिल्म ये जवानी है दीवानी में डांस ही नहीं किया बल्कि उन्हें किस भी किया और इसके लिए उन्होने आयान को दी थी रिश्वत । रणबीर खुलकर मानते हैं कि उनका पहला प्यार माधुरी है और जब माधुरी ने शादी रचा ली , इंडिया से अमेरिका चली गई थी तो रणबीर का दिल टूट गया।
---विज्ञापन---
जब 6 साल के रणबीर को हुआ था माधुरी से प्यार
मुंबई ( 31 मई ) माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें आज के दौर के यंग एक्टर्स में से किसी के साथ रोमांटिक फिल्म करनी हो तो रणबीर कपूर हैं उनकी पसंद । माधुरी ने तो ये बात आज कही है लेकिन रणबीर जब 6 साल के थे तभी […]
First published on: May 31, 2017 02:22 AM