मुंबई (17 अप्रैल): बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। इस बार उन्होंने आईपीएल में क्रिकेटरों की बढ़ी हुई दाढ़ी पर तंज कसा है। उन्होंने लगे हाथ क्रिकेटरों को सलाह दी है कि शेव करवा लें क्योंकि प्रतिभा से आगे बढ़ते हैं कोहली की तरह दाढ़ी बढ़ा लेने से नहीं। – ऋषि ने ट्वीट किया, ‘IPL. ज्यादातर क्रिकेटरों ने इन दिनों विराट कोहली की तरह दाढ़ी बढ़ा रखी है। उनकी प्रतिभा ने उन्हें वहां पहुंचाया है जहां आज हैं न कि चेहरे के विकास ने! जिलेट के बारे में सोचो!’ – यह कोई पहली बार नहीं है जब गुजरे जमाने के इस स्टार ने किसी पर यूं हमला किया हो। पूर्व में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल का भी मजाक उड़ा चुके हैं। वहीं, राजनीतिक मुद्दों पर भी वह अपनी राय रखते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई बार सार्वजनिक तौर पर तारीफ भी कर चुके हैं।
---विज्ञापन---
क्रिकेटरों को ऋषि कपूर की सलाह, जिलेट के बारे में सोचो, दाढ़ी रखने से कोहली नहीं बन जाओगे
मुंबई (17 अप्रैल): बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। इस बार उन्होंने आईपीएल में क्रिकेटरों की बढ़ी हुई दाढ़ी पर तंज कसा है। उन्होंने लगे हाथ क्रिकेटरों को सलाह दी है कि शेव करवा लें क्योंकि प्रतिभा से आगे बढ़ते हैं कोहली की तरह दाढ़ी बढ़ा लेने से नहीं। – ऋषि […]
First published on: Apr 17, 2017 04:56 AM