मुंबई ( 27 मई ) कमाल आर खान विवादों की खान बन गए हैं। एक बार फिर केआरके अपने बयान की वजह से विवादों में आ गए हैं। इस बार केआरके ने निशाना बनाया है एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना को।दरअसल ट्विंकल ने ट्विटर पर मेन्सटूरेशन यानी पीरियड्स को लेकर एक ट्वीट लिखा था, ट्विंकल ने लिखा था, ‘पीरियड्स पर शर्म नहीं करनी चाहिए” https://twitter.com/mrsfunnybones/status/867630734642733056 दरअसल आजकल ट्विंकल खन्ना पीरियड्स पर बनाएं जाने वाली फिल्म ‘पैडमैन’ को लेकर सोशल साइट पर बहुत एक्टिव हैं। उनके इसी ट्वीट पर केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ‘ट्विंकल खन्ना लोगों को मेन्सटूरेशन पर बात करने की सलाह दे रही हैं। ये भाभी जी पूरी पागल हो चुकी हैं। कोई इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराओ’। https://twitter.com/kamaalrkhan/status/867970864142102529 ऐसा पहली बार नहीं है कि केआरके ट्विटर पर किसी महिला का अपमान कर रहे हैं। इसके पहले भी वे ऐसा कई बार कर चुके हैं। इसी के चलते ट्विटर ने कुछ समय के लिए केआरके का अकाउंट भी सस्पेंड कर ‘ दिया गया था, लेकिन उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। बता दें कि ट्विंकल खन्ना फिल्म ‘पैडमैन’ को प्रोड्यूस कर रही हैं, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में है। ये फिल्म मेन्सटूरेशन हाइजीन पर ही बनी है, इसीलिए वो सोशल मीडिया पर इसे प्रमोट कर रही हैं
---विज्ञापन---
केआरके ने ट्विंकल खन्ना को कहा, ‘भाभी जी पागल हो गई हैं’
मुंबई ( 27 मई ) कमाल आर खान विवादों की खान बन गए हैं। एक बार फिर केआरके अपने बयान की वजह से विवादों में आ गए हैं। इस बार केआरके ने निशाना बनाया है एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना को।दरअसल ट्विंकल ने ट्विटर पर मेन्सटूरेशन यानी पीरियड्स को लेकर एक ट्वीट […]
First published on: May 27, 2017 04:23 AM