मुंबई ( 16 मई ) करीना कपूर और सैफ ने बेटी सारा की सलाह पर तोड़ी अपनी नो किसिंग कंडीशन । दरअसल शादी से पहले सैफ और करीना ने खाई थी क़सम कि शादी के बाद एक दूसरे को छोड़कर सिल्वर स्क्रीन पर किसी और के साथ लिप-लॉक नहीं करेंगे । लेकिन शादी के बाद करीना ने फिल्म की एंड का में अर्जुन को किस करके तोड़ दी थी अपनी नो किसिंग कंडीशन । सैफ अली ख़ान ने भी रंगून में कंगना रनोट के साथ ताबड़तोड़ लिप-लॉक किया था।
शादी के करीब चार सालों तक सैफ-करीना ने फिल्मों में किस नहीं किया। लेकिन कई फिल्मों के लिए करीना और सैफ की शर्त परेशानी बन रही थी लिहाजा करीना और सैफ को उनकी बेटी सारा ने सलाह दिया और सैफ करीना को सारा की सलाह एकदम सही लगी । सारा ने उन्हें समझाया कि किसिंग सीन फिल्मों का हिस्सा होते हैं और बॉलीवुड तो प्रोग्रेस कर रहा है ऐसे में इस तरह की शर्त आज के दौर में कोई मायने नहीं रखती है । बस फिर क्या था सारा के समझाने के बाद ही सैफ और करीना ने अपने नो किसिंग क्लॉज को कर दिया ब्रेक
---विज्ञापन---
किसिंग को लेकर सैफ-करीना को बेटी सारा की सलाह
मुंबई ( 16 मई ) करीना कपूर और सैफ ने बेटी सारा की सलाह पर तोड़ी अपनी नो किसिंग कंडीशन । दरअसल शादी से पहले सैफ और करीना ने खाई थी क़सम कि शादी के बाद एक दूसरे को छोड़कर सिल्वर स्क्रीन पर किसी और के साथ लिप-लॉक नहीं करेंगे । लेकिन शादी के बाद करीना ने फिल्म […]
First published on: May 16, 2017 07:08 AM