मुंबई (30 मई): परिणीति चोपड़ा के स्कूल से ही पढ़ने का दावा करने वाले शख्स कानू गुप्ता ने फेसबुक पर लिखा है कि परिणीति ने कैमरे के सामने झूठ बोला है कि पैसे ना होने के कारण वह साइकल से स्कूल जाती थीं। उन्होंने लिखा है कि उस समय साइकल से स्कूल जाना ट्रेंड था और परिणीति के पिता के पास गाड़ी थी। फेसबुक पर पोस्ट करने वाले शख्स ने खुद को परिणीति चौपड़ा का क्लासमेट बतााया है। उसने लिखा है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए इचना झूठ बोलना भी ठीक नहीं है।
---विज्ञापन---
कलासमेट ने किया परिणीति के झूठ का पर्दाफाश !
मुंबई (30 मई): परिणीति चोपड़ा के स्कूल से ही पढ़ने का दावा करने वाले शख्स कानू गुप्ता ने फेसबुक पर लिखा है कि परिणीति ने कैमरे के सामने झूठ बोला है कि पैसे ना होने के कारण वह साइकल से स्कूल जाती थीं। उन्होंने लिखा है कि उस समय साइकल से स्कूल जाना ट्रेंड था और परिणीति […]
First published on: May 30, 2017 11:35 AM