Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

करण जौहर की पार्टी के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

मुंबई (26 मई ) बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर 45 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर गुरुवार रात मुंबई में आयोजित एक पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए। शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा जैसे सितारे करण के […]

मुंबई (26 मई ) बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर 45 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर गुरुवार रात मुंबई में आयोजित एक पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए। शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा जैसे सितारे करण के मेहमान बने। शाहरुख खान यहां बेटे आर्यन खान के साथ देखे गए। पार्टी की एक इनसाइड फोटो वारयल हो रही है, जिसमें शाहरुख और आर्यन बी-टाउन की एक पॉपुलर स्टार डॉटर के साथ दिखाई दे रहे हैं।  अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर भी करण की पार्टी के खास मेहमान थे। दोनों ने करण के साथ पिक्चर खिंचवाई जिसे अनुष्का ने शेयर किया है। https://www.instagram.com/p/BUjNel0jsn5/?taken-by=anushkasharma सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने भी शाहरुख और आर्यन के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की । https://www.instagram.com/p/BUi0O9lDYki/?taken-by=saraalikhanx https://www.instagram.com/p/BUjQOYqD9J-/?taken-by=saraalikhanx https://www.instagram.com/p/BUjVuXaDLLU/?taken-by=saraalikhanx फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी करण की पार्टी की तस्वीरें शेयर की। https://www.instagram.com/p/BUilxV1BHZP/?taken-by=manishmalhotra05 https://www.instagram.com/p/BUfEu5zh52d/?taken-by=manishmalhotra05 https://www.instagram.com/p/BUjNzMPBtqI/?taken-by=manishmalhotra05 मलाइका और अरबाज का तलाक तो हो गया लेकिन ननद अर्पिता के साथ मलाइका के रिश्ते अब भी बेतहर है। करण जौहर की पार्टी में अर्पिता ने मलाइका के साथ तस्वीर खिंचवाई। https://www.instagram.com/p/BUjFlufDA-t/?taken-by=arpitakhansharma अर्पिता ने अपने दोस्तों के साथ भी तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीर में आप अर्पिता के साथ आरती शेट्टी और कुणाल को देख सकते हैं। https://www.instagram.com/p/BUjGQc0DBU2/?taken-by=arpitakhansharma https://www.instagram.com/p/BUi4tnglwLx/?taken-by=roohijaikishan https://www.instagram.com/p/BUitrl3gM2L/?taken-by=tabutiful

First published on: May 26, 2017 05:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.