मुंबई (21 अप्रैल): अभिनेता अत्यराज ने 9 साल पहले दिए गए अपने बयान पर माफी मांगते हुए लोगों से ‘बाहुबली 2: द कनक्लूजन’ की रिलीज में रोड़े नहीं अटकाने की अपील की है। राजामौली ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज ने ये बयान तब दिया था जब 9 साल पहले तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी विवाद था। सत्यराज ने वीडियो मे कहा है कि मैंने नौ साल पहले कावेरी विवाद पर अपनी बात रखी थी। कर्नाटक के लोगों ने मेरी सख्त टिप्पणियों को लेकर मेरे पुतले जलाए थे। मुझसे कहा गया था कि मेरे बयान से कर्नाटक के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मुझे इस तरह की बयानबाजी पर बेहद खेद है। उन्होंने यह भी कहा कि वह कर्नाटक के लोगों के खिलाफ नहीं हैं।
---विज्ञापन---
‘कटप्पा’ सत्यराज ने 9 साल पुराने विवाद पर मांगी माफी
मुंबई (21 अप्रैल): अभिनेता अत्यराज ने 9 साल पहले दिए गए अपने बयान पर माफी मांगते हुए लोगों से ‘बाहुबली 2: द कनक्लूजन’ की रिलीज में रोड़े नहीं अटकाने की अपील की है। राजामौली ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज ने […]
First published on: Apr 21, 2017 10:44 AM