मुंबई ( 10 जून ) कंगना रनोट के खिलाफ फिल्म निर्माता केतन मेहता ने कंगना के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वास हनन की शिकायत दर्ज करवाया है। दअरसल कंगना पहले केतन मेहता के साथ झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में काम करने जा रही थी जिसके चलते केतन ने स्क्रिप्ट के कई वर्ज़न और स्केच मटीरियल कंगना के साथ शेयर किए थे, लेकिन केतन का कहना है कि कंगना ने उनकी स्क्रिप्ट चुराकर किसी और के साथ इस फिल्म पर काम करना शुरु कर दिया है। वे 10 साल से इस फिल्म प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसे कंगना ने धोखे से हाईजैक कर लिया है। मणिकर्णिका – झांसी की रानी फिल्म कंगना के गले की फांस साबित हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर राधा कृष्ण जगरलामुड़ी हैं जिन्होंने अक्षय कुमार स्टारर ‘गब्बर इज़ बैक’ भी बनाई थी। मेहता ने आरोप लगाया है कि वह और उनकी टीम लगभग एक साल से कंगना से इस फिल्म पर चर्चा कर रहे थे। वहीं कंगना के वकील ने इन आरोपों को ‘घटिया और बेतुका’ बताया है। कंगना ने ये पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि दोनों ही प्रोजेक्ट में काफी फर्क है। अपनी शिकायत में मेहता ने लिखा है कि कंगना की इस हरकत से उन्हें कम-से-कम 9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी लिखा है कि अचानक प्रॉजेक्ट छोड़ने से पहले कंगना शूटिंग भी शुरू कर चुकी थीं। कंगना रनोट बॉलीवुड में कंट्रोवर्सी क्वीन बनती जा रही है। साल 2016 में ऋतिक रोशन के साथ कोर्ट केस को लेकर वो विवादों में आई थी। करण जौहर के साथ भी कंगना की बॉलीवुड में वंशवाद पर बहस हो चुकी है । शाहिद कपूर के साथ भी कंगना रनोट की जंग जगजाहिर थी।
---विज्ञापन---
कंगना रनोट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज !
मुंबई ( 10 जून ) कंगना रनोट के खिलाफ फिल्म निर्माता केतन मेहता ने कंगना के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वास हनन की शिकायत दर्ज करवाया है। दअरसल कंगना पहले केतन मेहता के साथ झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में काम करने जा रही थी जिसके चलते केतन ने स्क्रिप्ट के कई वर्ज़न और […]
First published on: Jun 10, 2017 05:46 AM