Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

एंकर के मजाक से भड़के शाहरुख

मुंबई (6 जून):  एक शो के दौरान शाहरुख के गुस्से का नजारा देखने को मिला है। उन्होंने शो के एंकर के माजाक से नाराज होकर उसकी क्लास लगा दी। दरअसल शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह दुबई ‘रमीज अंडरग्राउंड’ नाम के एक प्रैंक शो में जाते हैं। आगे वह शो की फीमेल […]

मुंबई (6 जून):  एक शो के दौरान शाहरुख के गुस्से का नजारा देखने को मिला है। उन्होंने शो के एंकर के माजाक से नाराज होकर उसकी क्लास लगा दी। दरअसल शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह दुबई ‘रमीज अंडरग्राउंड’ नाम के एक प्रैंक शो में जाते हैं। आगे वह शो की फीमेल होस्ट के साथ कीचड़ में गिर जाते हैं। कीचड़ में बाहर निकलने के दौरान सामने से उन्हें एक बड़ा गिरगिट उनकी ओर आता हुआ दिखाई देता है। जिससे शाहरुख परेशान हो जाते हैं, और खुद को बचाने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान शो के इस प्रैंक का खुलासा होता है। दरअसल, गिरगिट के कॉस्टयूम से एक व्यक्ति बाहर निकलता है, जो शो का ही एंकर है। जब शाहरुख को यह पता चलता है तो वे भड़क जाते हैं  और एंकर को डाटने लगते हैं। साथ ही वह उसे मारने की कोशिश भी करते है मगर वह खुद को रोक लेते हैं। हालांकि शाहररुख के गुस्से को देखकर एंकर लगातार उनसे माफी मांगता रहता है। मगर शाहरुख उसकी एक नहीं सुनते हैं।

First published on: Jun 06, 2017 03:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.