मुंबई (2 अप्रैल): जो जीता वही सिकंदर और आशिकी जैसी 90 के दशक की फिल्मों से मशहूर हुए अभिनेता दीपक तिजोरी की जिंदगी में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। हाल ही में उनकी डिजाइनर पत्नी शिवानी जोशी ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था, इसके बाद शिवानी ने उनसे तलाक और गुजारा भत्ते की मांग की है। खबरों की मानें तो शिवानी को शक है कि दीपक का किसी योग इंस्ट्रक्टर से अफेयर चल रहा है और इस लिए शिवानी ने गुजारा भत्ते के लिए कोर्ट में आवेदन किया है। हालांकि अब दीपक को पता चला है कि शिवानी कानूनी रूप से उनकी पत्नी नहीं हैं। वे लम्बे समय से साथ रह रहे हैं, दोनों ने बाकायदा शादी भी की थी, उनकी 20 साल की एक बेटी भी है, लेकिन दोनों की शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है। दरअसल दीपक शिवानी के दूसरे पति है। और शिवानी ने अबतक अपने पहले पति से तलाक नहीं लिया है।
---विज्ञापन---
इस अभिनेता को पत्नी ने घर से निकाला बाहर, अब चाहती हैं तलाक
मुंबई (2 अप्रैल): जो जीता वही सिकंदर और आशिकी जैसी 90 के दशक की फिल्मों से मशहूर हुए अभिनेता दीपक तिजोरी की जिंदगी में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। हाल ही में उनकी डिजाइनर पत्नी शिवानी जोशी ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था, इसके बाद शिवानी ने उनसे तलाक और गुजारा भत्ते की […]
First published on: Apr 02, 2017 07:01 AM