मुंबई ( 11 जून ) भाभी जी घर पर हैं की अनीता यानि सौम्या टंडन के साथ इस्तांबुल में लूटपाट हो गई। सौम्या इंस्ताबुल छुट्टियां बिताने गई थीं। जिस टैक्सी से वो सफर कर रही थी उसके ड्राइवर ने उनके पर्स से 1000 यूरो यानि करीब 72000 रुपये उड़ा दिए। सौम्या के मुताबिक, ‘जब मैं टैक्सी से इंस्ताबुल घूम रही थीं तभी टैक्सी ड्राइवर कहने लगा वो नमाज के लिए देर हो रहा है और मुझपर चिल्लाने लगा। मैंने पर्स खोलकर उसे लीरा दिए। उस दौरान उसने टैक्सी सड़क के बीचोबीच रोक रखी थी और मुझसे कह रहा था कि टैक्सी का किराया देकर मैं उतर जाऊं। जब सौम्या ने उसे पे किया तो उसने कहा कि ये करंसी गलत है। सौम्या को लगा शायद उसे यूरो चाहिए होंगे, क्योंकि टर्की में यूरो और लीरा, दोनों तरह की करंसी चलती है। जैसे ही सौम्या ने अपना पर्स खोला, ड्राइवर ने हाथ डालकर 1,000 यूरो पार कर दिए। सौम्या का ध्यान भटकाने के लिए ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाते हुए चिल्ला रहा था।’ ड्राइवर के जाने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके पर्स से से 1,000 यूरो गायब हैं। सौम्या ने इस बात की शिकायत पुलिस में भी लेकिन टैक्सी ड्राइवर पकड़ में नहीं आया।
---विज्ञापन---
इस्तांबुल में टैक्सी ड्राइवर ने सौम्या से लूट लिए 1000 यूरो
मुंबई ( 11 जून ) भाभी जी घर पर हैं की अनीता यानि सौम्या टंडन के साथ इस्तांबुल में लूटपाट हो गई। सौम्या इंस्ताबुल छुट्टियां बिताने गई थीं। जिस टैक्सी से वो सफर कर रही थी उसके ड्राइवर ने उनके पर्स से 1000 यूरो यानि करीब 72000 रुपये उड़ा दिए। सौम्या के मुताबिक, ‘जब मैं […]
First published on: Jun 10, 2017 09:58 PM