मुंबई ( 2 जून ) खबर है कि आलिया भट्ट ने जैकलीन फर्नांडिस की वजह से सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हॉलीडे पर जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। सूत्रों की माने तो सिद्धार्थ की जैकलीन के साथ बढ़ती नजदीकी की वजह से वो नाराज हैं। कुछ दिन पहले E24 के वेवसाइट पर आपने करन जौहर के घर के बाहर जैकलीन को लेकर आलिया और सिद्धार्थ के बीच हुई लड़ाई के बारे में पढ़ा होगा। सिड और जैक्लीन आजकल एक साथ फिल्म बैंग बैंग के सेकेन्ड इन्सटॉलमेन्ट में काम कर रहे हैं । फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले भी जैकलीन अक्सर सिद्धार्थ के साथ करती रही है मुलाकात। लेकिन सूत्रों का कहना है कि जैकलीन और सिद्धार्थ की बढ़ती नजदीकी से अब आलिया को ग़ुस्सा आने लगा है । आलिया को जब पता चला कि उनके पीठ पीछे सिड आजकल जैकलीन से भी बढ़ा रहे हैं नज़दीकियां तो वो सिद्धार्थ से झगड़ पड़ी। आलिया इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा से नाराज चल रही है और इसी वजह से उन्होंने उनके साथ प्लान किया हुआ ट्रिप भी कैंसल कर दिया है।
---विज्ञापन---
आलिया और सिद्धार्थ के बीच आई जैकलीन, नाराज आलिया ने उठाया ये कदम !
मुंबई ( 2 जून ) खबर है कि आलिया भट्ट ने जैकलीन फर्नांडिस की वजह से सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हॉलीडे पर जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। सूत्रों की माने तो सिद्धार्थ की जैकलीन के साथ बढ़ती नजदीकी की वजह से वो नाराज हैं। कुछ दिन पहले E24 के वेवसाइट पर आपने करन […]
First published on: Jun 02, 2017 05:46 AM