मुंबई (16 अप्रैल): यशराज फिल्म्स के बैनर तले आमिर खान की बन रही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए एक्ट्रेस की तलाश तेज है। आमिर के अपोजिट रोल में कौन होगी इसपर अबतक फैसला नहीं हो पाया है। लिहाजा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके लिए कैटरीना, कृति सेनन, फातिमा सना शेख, आलिया भट्ट और सारा अली खान तक के नामों को लेकर अटकलें लगाई गई हैं। हालांकि अभी तक किसी एक नाम की पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म निर्माता या फिर एक्टर ने एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं किया है। खबरों के मुताबिक आमिर की दंगल को-स्टार फातिमा सना शेख ने इस फिल्म के लिए लुक टेस्ट दिया था। एक फोटो इंटरनेट पर काफी देखी जा रही है जिसमें फातिमा एक लड़ाकू के किरदार में दिख रहे हैं। इस फोटो को आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि दंगल गर्ल काफी बदल चुकी हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने कहा था कि वह आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में काम करना चाहती हैं। लेकिन उनको अबतक इसके लिए ऑफर नहीं मिला है।
---विज्ञापन---
आमिर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए इस एक्ट्रेस का लुक टेस्ट हुआ लीक, देखें तस्वीर
मुंबई (16 अप्रैल): यशराज फिल्म्स के बैनर तले आमिर खान की बन रही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए एक्ट्रेस की तलाश तेज है। आमिर के अपोजिट रोल में कौन होगी इसपर अबतक फैसला नहीं हो पाया है। लिहाजा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके लिए कैटरीना, कृति सेनन, फातिमा सना शेख, आलिया […]
First published on: Apr 16, 2017 08:20 AM