मुंबई ( 31 मई ) फिल्म साहो मे प्रभास नील नितिन मुकेश से करेंगे दो-दो हाथ। प्रभास की फिल्म साहो में विलेन के लिए नील नितिन मुकेश का नाम फाइनल कर दिया गया है। नील को फिल्म साहो में प्रभास से मुकाबला करना है इसलिए नो इन दिनों एक्शन की जबरदस्त ट्रेनिंग ले रहे हैं। बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। जून के महीने में फिल्म के फाइट सीन्स मुंबई की बारिश में शूट किए जाएंगे। नील नितिन मुकेश इन दिनों साऊथ की फिल्मों में काफी काम कर रहे हैं। साहो के लिए विलेन ही नहीं हीरोइन भी फिल्म के मेकर्स बॉलीवुड से लेना चाहते थे । कटरीना, श्रद्धा कपूर और दिशा पटानी से बात भी हुई लेकिन बॉलीवुड़ की कोई भी हीरोइन फिल्म के लिए फाइनल नहीं हो पाई। https://www.youtube.com/watch?v=DDIhmgFFbwI फिल्म साहो में भी बाहुबली – 2 की जोड़ी नजर आएंगी। अनुष्का शेट्टी साहो की हीरोइन होंगी। साहो का प्री प्रोडक्शन वर्क शुरू हो गया है। जल्द ही फिल्म फ्लोर पर जाएंगी। प्रभास की ये नई फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी।
---विज्ञापन---
अब ‘बाहुबली’ प्रभास का नील नितिन मुकेश से पंगा !
मुंबई ( 31 मई ) फिल्म साहो मे प्रभास नील नितिन मुकेश से करेंगे दो-दो हाथ। प्रभास की फिल्म साहो में विलेन के लिए नील नितिन मुकेश का नाम फाइनल कर दिया गया है। नील को फिल्म साहो में प्रभास से मुकाबला करना है इसलिए नो इन दिनों एक्शन की जबरदस्त ट्रेनिंग ले रहे हैं। […]
First published on: May 31, 2017 03:34 AM