मुंबई ( 13 जून ) अऩुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म एनएच-10 और फिल्लॉरी के बाद अब वो तीसरी फिल्म परी की तैयारी में लग गई हैं। अनुष्का ने अपनी आने वाली फिल्म ‘परी’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। फर्स्ट लुक में अनुष्का को आसानी से पहचाना जाना भी मुश्किल है । पोस्टर में अनुष्का थोड़ी डरावनी नजर आ रही हैं। नीले बैकग्राउंड में अनुष्का शर्मा की नीली आंखे कुछ सवाल करती नजर आ रही हैं. वहीं उनके चेहरे पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं । यह पोस्टर एक हॉरर फिल्म का इशारा दे रहा है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ परमब्रता चटर्जी नजर आने वाले हैं जो इससे पहले विद्या बालन के साथ कहानी में भी दिख चुके हैं। फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय करेंगे जिसे अगले साल रिलीज करने की तैयारी है। इसके अलावा अगस्त, 2017 में अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी रिलीज होने वाली है। जिसे इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है। https://www.instagram.com/p/BVQ_ODFDirk/?taken-by=anushkasharma
---विज्ञापन---
अनुष्का शर्मा फिर भूतनी के रोल में ! फिल्म परी का फर्स्ट लुक देखिए
मुंबई ( 13 जून ) अऩुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म एनएच-10 और फिल्लॉरी के बाद अब वो तीसरी फिल्म परी की तैयारी में लग गई हैं। अनुष्का ने अपनी आने वाली फिल्म ‘परी’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। फर्स्ट लुक में अनुष्का को आसानी से पहचाना जाना भी मुश्किल है । पोस्टर में अनुष्का […]
First published on: Jun 13, 2017 01:24 AM