Zara Sash Belt With Buckles: इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें फैशन ब्रांड ज़ारा के स्टोर में एक अनोखे डिजाइन का अजीब सा आउटफिट देखने को मिला है। इस आउटफिट को देख हर किसी का सिर चकरा गया कि आखिर इसे पहने भी तो किस तरह से और कहां। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए इस वीडियो पर जबरदस्त व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं।
कलेक्शन देख चकरा गया सिर (Zara Sash Belt With Buckles)
जारा के स्टोर में एक बेहद ही अजीब किस्म का नया कलेक्शन आया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि इसे आखिर बनाया ही क्यों गया है और इसे कैसे और कहां पहना जाएगा। इस कड़ी में लोगों को फेमस सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद की याद आ गई है। लोगों ने कहा कि इस आउटफिट को कैसे पहनना है ये सिर्फ उर्फी जावेद ही बता सकती हैं।
इंस्टा पर किया शेयर
इस वीडियो को निकिता घोष ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल शेयर किया है। जैसे ही निकिता ने ये वीडियो शेयर किया वैसे ही लोग हंसी से लोट-पोट हो गए है और अजीबो-गरीब कमेंट करने लगे। कुछ लोग इसकी बटन वाली डिजाइन को देख इसे नेकर समझ रहे हैं।
कीमत ने उड़ाए होश
आपको बता दें कि जारा की वेबसाइट पर इस बेल्ट को ‘Sash belt with buckles’ नाम दिया गया है जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी। इस अजीबो-गरीब बेल्ट की कीमत 2,290 रुपए है। आप भी ज़ारा के स्टोर में जाकर एक बार इस अजीब सी दिखने वाली बेल्ट को ट्राई जरूर कर सकते हैं।