Uorfi Javed: उर्फी जावेद टीवी इंडस्ट्री की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। सीरियल से लेकर सोशल मीडिया तक उर्फी जावेद काफी पॉपुलारिटी हासिल कर चुकी हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उर्फी जावेद की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
लखनऊ में हुआ जन्म (Uorfi Javed)
सोशल मीडिया संसेशन उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर, 1997 को यूपी की राजधानी लखनऊ में हुआ था। उर्फी जावेद से अपनी स्कूली पढ़ाई लखनऊ से ही की। उर्फी ने लखनऊ के ही कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढाई की है। इसके बाद वे अपनी बहन के साथ जॉब के सिलसिले में दिल्ली आ गईं। उर्फी के पिता का नाम इफरु जावेद और उर्फी जावेद की मां का नाम जाकिया सुल्ताना (Zakia Sultana) है। उर्फी की दो बहने हैं जिनका नाम डॉली जावेद (Dolly Javed) और असफी जावेद (Asfi Javed) है।
इन सीरियल में आ चुकी हैं नजर
बात करें उनके अब तक के प्रोजेक्ट्स की तो उर्फी जावेद ने अब तक टीवी के कई सीरियल्स में काम किया है जिसमें ‘ऐ मेरे हमसफर’ ‘चंद्र नंदिनी’,’मेरी दुर्गा’, ‘साथ फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बड़े भैया’ जैसे तमाम सीरियल्स का नाम शामिल है।
बिग बॉस ओटीटी से मिली असली पहचान
हालांकि उन्हें असली पॉपुलारिटी टीवी के बेहद ही फेमस रियालिटी शो बिग बॉस से मिली। बता दें कि उर्फी जावेद ने बिग बॉस के पहले ओटीटी सीजन में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की थी। इस शो के जरिए उन्हें घर-घर में पहचान मिलने लगी। शो में अपनी दमदार पर्सानिलिटी के चलते लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया। हालांकि वे कंटेस्टेंट के साथ तालमेल बिठाने में असफल रहीं और पहले ही हफ्ते में शो से बाहर हो गईं।