Singer KK Journey: कभी होटल में काम करते थे KK, फिर ऐसे हुई बॉलीवुड में एंट्री
Singer KK Unknown Facts: अपनी सुरीली आवाज से सबको दीवाने बनाने वाले कृष्णकुमार कुन्नाथ (KK Death)अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बीती रात कोलकाता में हो रहे कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर की तबीयत बिगड़ी और हॉस्पिटल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।आइए जानते हैं केके की लाइफ (KK Life Story) के जुड़े कुछ अनसुने किस्से:
केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ (KK Died) ने अपने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि वो साल 1994 में मुंबई जाने से पहले होटल इंडस्ट्री में काम करते थे। इस दौरान सिंगर ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें उनका सपना पूरा करने में सबसे ज्यादा हेल्प उनकी पत्नी ज्योति ने की थी। सिंगर कई दफा अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी को देते देखे गए थे।
और पढ़िए – Salman Khan High Security: लॉरेंस बिश्नोई दे चुका है दंबग खान को मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सलमान की सुरक्षा
बॉलिवुड में डेब्यू करने से पहले केके ने कई विज्ञापनों के लिए गाने गाए थे।आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने अपने करियर में करीब 3500 से अधिक जिंगल्स गाए थे। केके की बॉलीवुड में एंट्री की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। सिंगर ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपना मुंबई तक सफर पूरा किया।
दरअसल जब एक समय में केके दिल्ली में एक कॉन्सर्ट में गा रहे थे। तभी सिंगर हरिहरन (Singer Hariharan) की नजर उन पर पड़ी। हरिहन ने केके की आवाज की खूब तारीफ की और मुंबई जाने के लिए मोटिवेट किया। हरिहरन की बात मानकर ही केके मुंबई गए थे। मुंबई आने के बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
तमाम भाषाओं में अपनी आवाज और गायिकी का जलवा बिखेर चुके केके का पहला हिंदी गाना फिल्म ‘माचिस’ का ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ था। इस गाने में उनके साथ हरिहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल जैसे गायक को-सिंगर थे।बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म। हम दिल दे चुके सनम' में 'तड़प तड़प के इस दिल' से अपना डेब्यू किया था।
केके केवल बॉलिवुड या हिंदी फिल्मो के ही गायक नहीं थे। उन्होंने अपने जीवन में तमिल, तेलुगू, मराठी, कन्नड़, बंगाली, मलयालम, गुजराती और असमिया भाषा में भी कई गाने गाए थे।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.