TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने ट्रैक्टर पर चढ़ किया डांस, देखते रह गए फैंस

Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी को ना सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरा देश पहचानता है। डांसिंग क्वीन ने अपनी मेहनत के दम पर अलग पहचान बनाई है। इसी के साथ वो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं। सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट रील अपलोड किया है, जिसमें उनका देसी […]

Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने ट्रैक्टर पर चढ़ किया डांस, देखते रह गए फैंस
Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी को ना सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरा देश पहचानता है। डांसिंग क्वीन ने अपनी मेहनत के दम पर अलग पहचान बनाई है। इसी के साथ वो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं। सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट रील अपलोड किया है, जिसमें उनका देसी अंदाज देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं।

Sapna Choudhary Video

सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक रील (Sapna Choudhary Video) साझा किया है। इस क्लिप में डांसिंग क्वीन मल्टीकलर की प्रिंटेड सूट में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने बालों की दो चोटी बना रखी है और गले में मंगलसूत्र, हाथ में चूड़ी पहन गदर मचाती देखी जा रही हैं। ये भी पढ़ें: बेटी नितारा संग ऑटो रिक्शा में घूमती नजर आईं ट्विंकल खन्ना, वीडियो वायरल

Sapna Choudhary ने दिखाईं कातिल अदाएं

वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को कभी ट्रैक्टर पर बैठ तो कभी खेत की जमीन पर कातिल अदाएं दिखाते देखा जा रहा है। इसके साथ ही कभी वो चुन्नी को लहराती तो कभी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। क्लिप को साझा करते हुए हरियाणवी क्वीन ने कैप्शन में लिखा है,'तेरे पे शुरू, तेरे पे खत्म, जो देख्या मन्ने ड्रीम से घना नशा आख्यां म कुदरती, खा राखी जनू फीम स।' ये भी पढ़ें:Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद के हाथ में लगी हथकड़ी, वीडियो ने मचाया तहलका

फैंस बरसा रहे वीडियो पर प्यार 

सपना चौधरी ने कैप्शन में आगे लिखा,“JALE” पर रील्स बनाई क्या? अगर नहीं तो जाइए और जल्दी से बनाइए...और हमें टैग करिए।' सपना के हर वीडियो की तरह उनका ये रील भी सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है और लोग इसे लाइक कर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'इस गाने में आप बहुत ही खूबसूरत लग रही हो...बहुत ज्यादा।' दूसरे ने लिखा है,'बहुत सुंदर पोस्ट है।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'मैम आप छा गईं।' ऐसे ही बाकी फैंस भी सपना की तारीफ कर हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं। अभी पढ़ें - ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.