RRR in Hollywood: भारत में धूम मचाने के बाद आरआरआर (RRR) का डंका हॉलीवुड में भी बजा। साउथ के सुपरस्टार रामचरण (Ramcharan) और जूनियर एनटीआर Junior NTR) की फ़िल्म अब विदेशों में भी धमाल मचा रही है। आपको बता दे की हाल ही में हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन (Hollywood Critics Association) ने साल 2022 के मिडसीजन अवार्ड्स की लिस्ट जारी की। दिलचस्प बात यह है की इस लिस्ट में कई हॉलीवुड फिल्मों के साथ भारत की आरआरआर भी जगह बनाने में सफल रही है। यह जानकारी खुद आरआरआर की टीम ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है।
और पढ़िए – प्रभास के सिनेमा में 20 साल पूरे, इन फिल्मों में निभाए दमदार रोल
आरआरआर की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके मंगलवार को यह जानकारी शेयर की।जिसमें टीम ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा की ‘आरआरआर को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों की लिस्ट में नामांकित देखकर बहूत ख़ुशी हुई।‘ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिड सीजन अवार्ड साल के पहले 6 महीनों में बनी उन बेस्ट फिल्मों के लिए दिया जाता है जिन्हें अमेरिकी क्रिटिक्स द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला हो।
Happy to see #RRRMovie nominated for Best Picture @HCACritics 🤩🤩❤️ #RRR https://t.co/i7QJshKlNR
— RRR Movie (@RRRMovie) June 28, 2022
और पढ़िए – जूनियर एनटीआर ने कोरताला शिवा को दिया सुझाव, इस फिल्म की बदली स्क्रिप्ट
रिलीज़ के बाद इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए। आंकड़ो की माने तो सिर्फ हिंदी में इस फ़िल्म ने 273 करोड़ के बिजनेस किया था। इसके अलावा पुरे देश में इस फ़िल्म ने लगभग 772 करोड़ की कमाई की। अगर इस फ़िल्म के ओवरआल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कुल मिलाकर 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आए। अगर बात स्टार कास्ट की करें तो फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में दिखाई दिए तो वहीं बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी मुख्य रोल में नजर आए।आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट और अजय देवगन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें