मुंबई। इन दिनों अगर कोई भी बॉलीवुड की बात करता है तो सिर्फ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Marriage) को लेकर ही चर्चा होती है। इस शादी को लेकर रोज नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। अब इस शादी से जुड़ी एक और नई खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद हो सकता है कि आलिया और रणबीर के फैंस का दिल टूट जाए। दरअसल शादी की तारीख को लेकर अब एक नई बात सामने आ रही है। जानकारी लिए आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की तारीख पर कहा था कि कपल की 13 को मेहंदी होगी और 14 को शादी होने वाली है। लेकिन अब आलिया के भाई राहुल भट्ट ने जो बात बताई है, वो काफी चौंकाने वाली है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर जहां एक ओर रणबीर के पूरे परिवार ने चुप्पी साधी हुई है, तो वहीं आलिया के परिवार वाले रोज शादी को लेकर नए-नए खुलासे कर रहे है। कुछ दिन पहले आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट ने वेडिंग-डेट की जानकारी देते हुए एक बायन दिया था और बताया था कि 14 अप्रैल को शादी हो रही है। हालांकि अब आलिया के भाई राहुल ने एक चैनल के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि, ‘शादी तो हो रही है, ये सब जान चुके हैं। लेकिन 13 और 14 अप्रैल को शादी नहीं है। ये बात पक्की है। दरअसल, पहले शादी की तारीख यही रखी गई थी, लेकिन मीडिया में लीक होने के बाद तारीखों में बदलाव किया गया है। सबकुछ बदला गया है, क्योंकि बहुत प्रेशर है। इस शादी पर आगे बोलते हुए राहुल ने कहा- मैं खुद जुबान देता हूं कि 13 और 14 को शादी नहीं है। जहां तक मुझे पता है, डेट को लेकर जल्द ही मीडिया के बीच घोषणा होगी।’
वहीं एक बार मीडिया हाउस से बात करते हुए आलिया और रणबीर की शादी को लेकर महेश भट्ट ने कहा था कि मुझे मेरी समधन (नीतू कपूर) की ओर से इंस्ट्रक्शन है कि मैं इसपर कुछ न कहूं, तो उनकी बात कैसे टाल सकता हूं। ऐसे में अब ये जानना काफी मुश्किल हो गया है कि आलिया और रणबीर की शादी आखिर होगी किस तारीख को। खैर इनकी शादी से जुड़ी नई अपडेट्स भी जल्द ही सबके सामने आ जाएंगी, क्योंकि राहुल के मुताबिक नई तारीख का ऐलान जल्द ही मीडिया के बीच कर दिया जाएगा।