Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

तंजानिया के मशहूर किली पॉल पर पांच लोगों ने चाकू से किया हमला

मुंबई। तंजानिया के मशहूर किली पॉल (Kili paul) अक्सर अपनी बॉलीवुड डांस वीडियोज के चलते सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच अब किली पॉल (Kili paul) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हालांकि, इस बार चर्चा का विषय उनका कोई वीडियो नहीं बल्कि उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी है। दरअसल, किली ने हाल […]

मुंबई। तंजानिया के मशहूर किली पॉल (Kili paul) अक्सर अपनी बॉलीवुड डांस वीडियोज के चलते सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच अब किली पॉल (Kili paul) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हालांकि, इस बार चर्चा का विषय उनका कोई वीडियो नहीं बल्कि उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी है। दरअसल, किली ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि कुछ दिनों पहले उन पर जानलेवा हमला हुआ था।

इस बारे में जानकारी देते हुए किली पॉल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, मुझ पर 5 लोगों ने हमला किया। इस दौरान अपना बचाव करते हुए मुझे हाथ के अंगूठे में चाकू से चोट लग गई है। चोट की वजह से मुझे 5 टांके भी आए हैं। उन लोगों ने मुझे लाठी से भी पीटा। बाद में मैंने उनमें से दो लोगों पर हमला किया तो वे सब भाग गए।

 

और पढ़िएBhool Bhulaiyaa 2: डायरेक्टर ने बताई वजह, इस कारण अक्षय कुमार को नहीं मिली ‘भूल भुलैया 2’

 

 

उन्होंने आगे लिखा, इस दौरान मैं घायल हो गया हूं, मेरे लिए प्रार्थना करें। यह बहुत भी भयावह था। किली आगे लिखते हैं कि लोग मुझे नीचे गिराना की कोशिश करते हैं। लेकिन भगवान मुझे हमेशा ऊपर उठाता है। मेरे लिए प्रार्थना करें। बहरहाल किली पॉल की सेहत में सुधार है। उन्हें हल्की- फुल्की चोट आई हैं। हालांकि उन्होंने हाल ही में अपना एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें वह पहले की तरह ठीक नजर आ रहे हैं।

अपने डांसिंग वीडियोज से दुनियाभर में पहचान बना चुके किली पॉल तंजानिया के रहने वाले हैं। उन्होंने काफी समय पहले इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड गानों और भारतीय फिल्मों के डायलॉग पर अपनी बहन के साथ रील्स बनानी शुरू की। देखते ही देखते उनकी यह रील्स वायरल हो गई और वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए। उनके डांसिंग वीडियो देख खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। किली अपनी बहन नीमा पॉल के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हैं। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी किली पॉल को फॉलो करते हैं।

 

 

 

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: May 02, 2022 10:36 AM