Tuesday, 24 December, 2024

---विज्ञापन---

Health Tips: सावधान! सौंफ का पानी इन लोगों के लिए बन सकता है परेशानी का सबब

Health Tips: सौंफ एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। इसके इस्तेमाल से सब्जी, अचार, और कई सारे पकवानों का टेस्ट बढ़ जाता है। सौंफ में मौजूद पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधी के रूप में भी किया जाता है। सौंफ में […]

Health Tips, Benefits Of Fennel water, Disadvantage Of Fennel water, Fennel Benefits, Health Care

Health Tips: सौंफ एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। इसके इस्तेमाल से सब्जी, अचार, और कई सारे पकवानों का टेस्ट बढ़ जाता है। सौंफ में मौजूद पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधी के रूप में भी किया जाता है। सौंफ में कैल्शियम, सोडियम, आयरन और पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं इसलिए इसके पानी का सेवन करने से जो कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सौंफ के पानी का इस्तेमाल कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है। दरअसल सौंफ का अधिक सेवन कई समस्याओं को ट्रिगर कर सकता है और आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप सौंफ के पानी का इस्तेमाल करने से पहले इससे होने वाले नुकसानों के बारे में जान लें।

यह भी पढ़ें: दिल की सेहत का रखना है ख्याल तो करें ये 3 योगासन, नहीं रहेगी हार्ट अटैक की चिंता

आइए जानते हैं कि किन लोगों को सौंफ के पानी का सेवन नहीं करना चाहिए

सेंसिटिव स्किन  (Health Tips)

जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव होती है उन्हें सौंफ के पानी का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को सौंफ का पानी पीने से फेस पर दाने और एलर्जी हो सकती है। ऐसे में पहले ये जान लें कि आपकी स्किन टाइप क्या है।

लो ब्लड शुगर

जिन लोगों का ब्लड शुगर लेवल कम रहता है, उन्हें सौंफ का पानी नहीं पीना चाहिए। सौंफ का पानी पीने से ब्लड शुगर कम हो जाता है। अगर लो ब्लड शुगर लेवल होने पर आप सौंफ के पानी का सेवन करते हैं तो परेशानी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना बढ़ सकती है आपकी मुसीबतें

उल्टी की समस्या (Health Tips)

वैसे तो सौंफ का पानी सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन कुछ लोगों के लिए ये हानिकारक भी हो सकता है। जिन लोगों को उल्टी आने की समस्या होती है उन लोगों को सौंफ का पानी नहीं पीना चाहिए। इससे परेशानी कम होने के बजाय और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। e24Bollywood वेबसाइट इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी उपाय को अमल में लेने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

First published on: Jul 04, 2023 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.