मुंबई। आज दुनिया भर ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) मनाया जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड गलियारों में भी ईद की धूम देखने को मिल रही है। फिल्मी गलियारों में सलमान खान (Salman Khan) की ईद पार्टी खास पार्टियों में से एक होती है। वहीं अब खबर है कि इस साल सलमान खान की ईद पार्टी अपने घर पर होस्ट नहीं कर रहे हैं बल्कि बहन अर्पिता और जीजा आयुष के घर पर हो रही है।
ETimes को सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसमें कहा गया है कि इस साल सलमान खान की ईड पार्टी वह खुद होस्ट नहीं करेंगे बल्कि उनके लिए यह पार्टी उनकी छोटी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) और उनके हसबैंड आयुष शर्मा (Ayush Sharma) अपने घर पर देंगे। बताया गया है कि यह पार्टी हर साल की तरह सितारों से खचाखच भरी रहने वाली है।
इस बार सलमान ने अपनी यह पार्टी अर्पिता और आयुष को करने का मौका दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खान परिवार ने फैसला लिया है कि इस बार वह गैलेक्सी अपार्टमेंट में ये त्योहार नहीं मनाएंगे, बल्कि वह अर्पिता और आयुष के घर जाएंगे। कहा यह भी गया है कि इस पार्टी में पूरी खान फैमिली के अलावा सलमान के सभी क्लोज फ्रेंड्स भी इन्वाइटेड होंगे। इस पार्टी के लिए अर्पिता और आयुष ने गेस्ट को इन्वाइट कर दिया है।
खबर है कि आयुष और अर्पिता ईद की यह पार्टी खार स्थित अपने नए घर में देनेवाले हैं, जो उन्होंने इसी साल के शुरुआत में खरीदी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है। सलमान खान साजिद नाडियावाला की अगली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके बहनोई आयुष शर्मा और शहनाज गिल भी होंगी।