Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

Bhojpuri Song: निरहुआ ने आम्रपाली से मांगा प्यार, बोले-चुम्मा से दिहला ऊर्जा

Bhojpuri Hot Romantic Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के रोमांटिक कलाकार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ ‘निरहुआ’ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की हिट जोड़ी फैंस को खूब भाती है। वायरल हो रहे वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे खुलेआम डांस कर रहे हैं। वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ कदम से कदम मिलाकर ताबड़तोड़ […]

Bhojpuri Hot Romantic Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के रोमांटिक कलाकार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ ‘निरहुआ’ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की हिट जोड़ी फैंस को खूब भाती है। वायरल हो रहे वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे खुलेआम डांस कर रहे हैं। वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ कदम से कदम मिलाकर ताबड़तोड़ खींचा-तानी कर रहे हैं। ये सॉन्ग फिल्म ‘जय वीरू’ (JAI VEERU) का बताया जा रहा है।

भोजपुरी गाना ‘चुम्मा से दिहला ऊर्जा’ (Chumma Se Dihala Urja) इन दिनों यूट्यूब काफी ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में आम्रपाली मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने अपनी कातिल जवानी से निरहुआ को लुभा रही हैं। येल्लो कलर की टी-शर्ट और जींस में गजब ढा रहे हैं। दोनों की ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रही है इसलिए इस पर अब तक 900,873 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Dinesh Lal Yadav और Priyanka Singh ने गाया है, जबकि गाने के लिरिक्स Azad Singh ने दिए हैं और Dhananjay Mishra ने इसको संगीत से सजाया है।

First published on: Jun 30, 2022 07:14 PM