TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव का नया गाना रिलीज, सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा

Mahi Shrivastava New Song Release: भोजपूरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फैंस के बीच एक्ट्रेस के गानों का क्रेज है। एक्ट्रेस का बेबाक अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है। ऐसे में अब एक्ट्रेस का नया वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri New Video Song) ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’ (Kara […]

Mahi Shrivastava New Song Release: भोजपूरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फैंस के बीच एक्ट्रेस के गानों का क्रेज है। एक्ट्रेस का बेबाक अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है। ऐसे में अब एक्ट्रेस का नया वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri New Video Song) ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’ (Kara Somari Dulha Mili Sarkari) रिलीज कर दिया गया है। फैंस को एक्ट्रेस का यह सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि हाल ही में भोजपूरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया गाना (Bhojpuri gana) ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’ (Kara Somari Dulha Mili Sarkari) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है। इस म्यूजिक वीडिेये में एक्ट्रेस भगवान शंकर को मनाती नजर आ रही हैं।   और पढ़िए – Bhojpuri Song: बंद कमरे में आम्रपाली को देख निरहुआ हुए उतावले, टूटकर किया रोमांस     और पढ़िए –भोजपुरी बाला अक्षरा सिंह संग आमिर खान ने किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो   गाने के वीडियो में माही का देसी लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को सिंगर शिवानी सिंह (Shivani Singh) ने गाया है। सॉन्ग में माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava Songs) अपनी सहेलियों से कहती हैं कि ‘दूल्हा भेंटाई सरकारी सखी हो तू कर सोमारी न’। गाने का फिल्मांकन भी बेहद ही खास दिख रहा है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सॉन्ग ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’ के स्वर शिवानी सिंह ने दिए हैं। इस गीत को आशुतोष तिवारी ने लिखा है। इसका संगीत विकास यादव ने दिया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है।     यहाँ पढ़िए - भोजपुरी से  जुड़ी  ख़बरें   Click Here –  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.