---विज्ञापन---

Bhojpuri Romantic Scene: काजल राघवानी ने निरहुआ संग की ऐसी हरकत, पसीने-पसीने हुए एक्टर

Bhojpuri Romantic Video: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (dinesh lal yadav) की फैन पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री है, जब भी वो किसी भी फिल्म या सीन को करते हैं, तो हिट हो ही जाता है। इस समय निरहुआ और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक कॉमेडी सीन वीडियो यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस […]

Bhojpuri Romantic Video: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (dinesh lal yadav) की फैन पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री है, जब भी वो किसी भी फिल्म या सीन को करते हैं, तो हिट हो ही जाता है। इस समय निरहुआ और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक कॉमेडी सीन वीडियो यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस वीडियो में काजल राघवानी निरहुआ से खफा-खफा दिखाई दे रही हैं। मगर निरहुआ एक्ट्रेस काजल राघवानी को मनाने खातिर उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है।

 

और पढ़िए – एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा संग कोजी हुए पवन सिंह, यूजर्स बोले- इस प्यार को क्या नाम दूं

 

जैसा कि वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं निरहुआ एक लड़की से फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। निरहुआ उस लड़की को एक जूस पिलाने के लिए एक दुकान में लेकर जाते हैं, जहां काजल राघवानी निरहुआ को देख लेती हैं, जिसके बाद काजल गुस्सा होकर निरहुआ से वहां से चली जाती हैं और बाद में निरहुआ उन्हें मनाने के लिए पीछे –पीछे उनके घर तक आ जाते हैं। हालांकि काजल गुस्से में निरहुआ से कहती हैं कि अगर सच में तुम हमसे प्यार करते हो तो ये मिर्च का जूस पीकर दिखाओ। फिर जो हुआ उसे आप खुद देख लीजिए….

 

और पढ़िए – रानी चटर्जी ने जिम में बहाया पसीना, फैंस ने एक्ट्रेस को कहा- इंस्पिरेशन

 

यहाँ पढ़िए भोजपुरी से  जुड़ी  ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jul 10, 2022 05:42 PM