Saturday, 29 March, 2025

---विज्ञापन---

Allu Arjun Lifestyle: 100 करोड़ के आलीशान घर के मालिक हैं अल्लू अर्जुन, इतनी लैविश लाइफ स्टाइल जीते हैं पुष्पा स्टार

Happy Birthday Allu Arjun: फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने फैन्स के दिल में खास जगह बनाई है। आपको बता दें कि आज पुष्पा स्टार (Pushpa Star) अल्लू अर्जुन अपना 40 वां जन्मदिन (Allu […]

Happy Birthday Allu Arjun: फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने फैन्स के दिल में खास जगह बनाई है। आपको बता दें कि आज पुष्पा स्टार (Pushpa Star) अल्लू अर्जुन अपना 40 वां जन्मदिन (Allu Arjun Birthday) मना रहे हैं। आइए आज जानते हैं पुष्पा स्टार के लाइफस्टाइल के बारे में:

 


पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) साउथ इंडस्ट्री से निकल एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं। एक्टर बेहद लग्जरियस लाइफ (Allu Arjun Lifestyle) जीते हैं।एक्टर के पास खुद का प्राइवेट जेट हैं। फैमिली हॉलिडे की कई तस्वीरों में एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया हैं।साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पास खुद का लग्जरियस वैनिटी वैन भी हैं।

 

और पढ़िएAllu Arjun Spotted: यूरोप से वापस लौटे अल्लू अर्जुन, एयरपोर्ट पर पत्नी संग आए नजर

 

एक्टर के घर की बात करें तो ऐसा कहा जाता हैं कि उनके हैदराबाद स्थित घर की कीमत लगभग 100 करोड़ हैं।अल्लू को लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है। उनके पास Hummer H2, रेंज रोवर वोग, जैगुआर XJL, वॉल्वो XC90 T8 एक्सीलेंस जैसी करोड़ों की कारें मौजूद हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि साधारण से दिखने वाले अल्लू अर्जुन असल जिंदगी में बेहद शानदार जिंदगी जीते हैं।

 

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun First Movie) के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने के. राघवेंद्र राव की फिल्म ‘गंगोत्री’ (2003) से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। साउथ इंडस्ट्री में एक्टर का बोलबाला है। अल्लू ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं जिसमें ‘आर्या’, ‘आर्या-2’, ‘हैप्पी’, ‘बद्रीनाथ’, ‘पुष्पा’ (Pushpa) जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इनदिनों अफवाहों का बाजर गर्म हैं कि पुष्पा स्टार बॉलीवुड में भी एंट्री मार सकते हैं। हाल ही में उन्हें संजय लीला भंसाली के ऑफिस स्पॉट किया गया था

यहाँ पढ़िए – लाइफ स्टाइल  से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Apr 08, 2022 06:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.