इस खास शख्स के साथ ईद मनाएंगे आमिर खान, पहुंचे राजस्थान
मुंबई। देश भर में आज ईद (Eid 2022) धूम-धाम से मानई जा रही हैं। आम जनता से लेकर फिल्मी सितारें इस जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) राजस्थान पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमे राजस्थान के नवलगढ़ में आमिर खान को यूं देख उनके फैंस एक्साइटिड हो गए। ईद के मौके पर अपने फेवरेट सितारे को देख फैंस आमिर-आमिर की हूटिंग भी करने लगे।
और पढ़िए – Met Gala 2022: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस मेट गाला में नहीं हुए शामिल, जानें वजह
ऐसे में एक्टर ने अपने हजारों फैंस को निराश नहीं किया। वह अपनी लग्जरी गाड़ी से बाहर आए और सभी फैंस से रूबरू हुए और उनसे हाथ भी मिलाया। कहा जा रहा है कि एक्टर के राजस्थान पहुंचने की असल वजह हैं आमिर खान के बेटे जुनैद खान। दरअसल जुनैद खान अपनी वेब मूवी प्रीतम प्यार की शूटिंग के चलते राजस्थान में बिजी हैं। अपने बेटे से मिलने आमिर खान भी राजस्थान पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बेटे जुनैद खान की फिल्म स्पेशल गेस्ट के रोल में आमिर खान नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस तले ही बनाया जा रहा है। आमिर खान नवलगढ़ करीब 10 साल बाद पहुंचे हैं। इससे पहले वह अपनी सुपरहिट फिल्म पीके की शूटिंग के लिए राजस्थान के इस खास जगह आए थे।
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं। एक्टर फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की पूरी तैयारी कर चुके हैं। फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो चुका है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी नजर आएंगी। ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी।
और पढ़िए – अनुष्का शर्मा ने जिम में विराट कोहली के साथ किया वर्कआउट, देखें वीडियो
आपको बता दें फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई अमेरिकी फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' (Forrest Gump) की रीमेक है। फिल्म ऑपरेशन ब्लू स्टार और बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर भी आधारित होगी। आमिर खान फिल्म में एक सिख की भूमिका में नजर आएंगे और करीना कपूर (Kareena Kapoor) उनके अपोजिट लीड फीमेल एक्ट्रेस होंगी।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.