Zeenat Aman Dating Tips: वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से हैं। जीनत एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें हर कोई बेहद पसंद करता है। एक्ट्रेस के स्टारडम को हर कोई बखूबी जानता है। वहीं जीनत अमान सोसाइल मीडिया से कुछ ही महीनों पहले जुड़ी हैं जिसके बाद से ही एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में जीनत अमान ने एक शो में कुछ डेटिंग टिप्स दीं हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी शारीरिक जरूरतों पर काबू रखना चाहिए।
जीनत अमान ने दी युवाओं को सलाह (Zeenat Aman Dating Tips)
हाल ही में स्वाइप राइड शो के एक एपिसोड में जीनत अमान ने बातचीत के दौरान आज की पीढ़ी को समझते हुए कहा कि, ‘लोगों के लिए एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानना जरूरी है।’ इसके आगे एक्ट्रेस कहती है कि, ‘बेड पर जाने से पहले यानी कि अपने रिश्ते को आगे बढ़ने से पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए।’ जीनत कहती हैं कि, ‘मुझे इस बात दुख है, मगर मुझे ऐसा लगता है कि शारीरिक संबंध बनाने से पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए और खुद पर काबू बनाए रखना चाहिए। पहले एक दूसरे को जानने के लिए इंतजार करें। आप बहुत अनमोल हैं। इसे बर्बाद मत करो इसे ऐसे ही जाने मत दो।’
यह भी पढ़ें : करोड़ों कमाने के बाद ‘Jawan’ के बजट की खुली पोल, डायरेक्टर की बात सुन हिल जायेगा दिमाग
‘हर महिला को आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहिए’ (Zeenat Aman Dating Tips)
वहीं शो के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि, महिलाओं को पहले आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहिए। जीनत ने बताया कि वह 17 साल कि उम्र से पैसे कमा रही हैं और वो किसी पर कभी आर्थिक रूप से डिपेंड नहीं रहती हैं। जीनत ने, ‘हर महिला को आत्मविश्वासी होना चाहिए। वो कहती हैं कि, खुद को आर्थिक रूप से Able बनाना चाहिए जिससे आप आत्मनिर्भर हो सके। ताकि वह खुद से अपने लिए हर फैसला ले सकें।
जीनत ने बताया आर्थिक स्वतंत्रता का मतलब
जीनत अमान ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि, आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का मतलब सिर्फ और सिर्फ पैसा नहीं होता है। इससे आप दूसरों पर डिपेंड नहीं रहते हैं और अपनी शर्तों पर अपनी लाइफ जीने की आजादी मिलती हैं और इसके सतह ही है ये हमरे खुद को बेहतर बनाने का एक तरीका है।’