Taylor Swift Fan Dies: टेलर स्विफ्ट ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक ऐसी खबर शेयर की थी जिसके बाद हर कोई बेहद दुखी है। इस खबर को सुनकर सिंगर के सभी फैंस काफी परेशान हैं। बीती रात एक्ट्रेस ने बताया कि, उनके कॉन्सर्ट से पहले एक फैंस की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी सिंगर ने इंस्टाग्राम के पर शेयर की थी।
टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट से पहले उनके फैन की हुई मौत (Taylor Swift Fan Dies)
दरअसल, टेलर स्विफ्ट का एक कॉन्सर्ट होने वाला था। जहां लाखों लोगों की भीड़ जमा हुई थी लेकिन सिंगर का कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही उनके एक फैन की मौत हो गई। सिंगर ने अपने ऑफिसियल इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमे उन्होंने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनके एक फैन की मौत हो गई है। उन्होंने दुख के साथ लिखा कि ‘मुझे भरोसा हो हो रहा है कि मैं ये लिख रही हूं। मैं अपने टूटे दिल के साथ ये बताना चाहती हूं कि आज कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले मेरे एक फैन कि मौत हो गई है। मैं आपको बता नहीं सकती कि इस समय मैं कितनी दुखी हूं।’
यह भी पढ़ें : Emmy Awards 2023 में ‘वीर दास: लैंडिंग’ को मिला बेस्ट कॉमेडी अवॉर्ड, विदेश में ऊंचा किया देश का नाम
सिंगर ने जताया दुख (Taylor Swift Fan Dies)
उन्होंने आगे लिखा, मुझे बीएस इतनी जानकारी मिली है कि वह काफी सुंदर और काम उम्र की लड़की थी। मैं उनके परिवार और दोस्तों को मैं उनके परिवार और दोस्तों को सिम्पथी व्यक्त करती हूं। जब हमने इस टूर की शुरुआत की थी, तो इसमें सबसे आखिरी चीज होगी जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी होगा।’
बता दें कि फैन का नाम एना क्लारा बेनेविड्स था, जो काफी उम्र की थी। वहीं अब उनके मौत की असली वजह सामने आ गई है कि स्टेडियम के अंदर भीड़ की वजह से 100 डिग्री तक टेंपरेचर हो गया था। ऐसे में उनकी फैन बेहोश हो गई और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।