TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

उत्तरकाशी टनल से सही सलामत निकाले गए 41 मजदूर, बॉलीवुड स्टार्स ने रेस्क्यू टीम को किया सलाम

Starts Reaction On Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के जीवन में कल नया उजाला आया, जब उन्हें 17 दिनों के बाद टनल से बाहर निकाला गया। इस ऑपरेशन को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत भारत सरकार की कई एजेंसियों ने मिलकर अंजाम दिया था। रेस्क्यू के (Starts Reaction On Uttarkashi Tunnel […]

Starts Reaction On Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के जीवन में कल नया उजाला आया, जब उन्हें 17 दिनों के बाद टनल से बाहर निकाला गया। इस ऑपरेशन को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत भारत सरकार की कई एजेंसियों ने मिलकर अंजाम दिया था। रेस्क्यू के (Starts Reaction On Uttarkashi Tunnel Rescue) 15वें दिन जब ऑगर मशीन एक बार फिर खराब हुई तो 6 सदस्यीय रैट माइनर्स को बुलाया गया। इसके बाद खुदाई शुरु की गई।17 दिनों से फंसे 41 भारतीय मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया। यह भी पढ़ें कौन हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली दुल्हनिया Lin Laishram? ‘किंग खान’ संग भी है गहरा नाता

अक्षय कुमार ने कही यह बात (Starts Reaction On Uttarkashi Tunnel Rescue)

वहीं, इस मामले पर अब बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन आने लगे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर बचाव दल की सराहना करते हुए खुशी और गर्व जाहिर किया है। वहीं, एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी भावनाए करते हुए कहा, "शाबाश!!! हमारी रेस्क्यू टीम को सलाम, जिन्होंने पिछले 17 दिनों से फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए दिन-रात अथक प्रयास किया है। परिवारों और राष्ट्र की प्रार्थनाओं का उत्तर दिया जा रहा है।" गणपति बप्पा मोरया #उत्तराखंड टनलरेस्क्यू #उत्तरकाशीरेस्क्यू।"

जैकी श्रॉफ ने दिया धन्यवाद

जैकी श्रॉफ ने कहा, "उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से सभी 41 श्रमिकों को बचा लिया गया। एनडीआरएफ, बीआरओ, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, एनएचआईडीसीएल, एसजेवीएनएल सहित बचाव अभियान के लिए दिन-रात काम करने वाली 22 एजेंसियों को धन्यवाद।" , टीएचएफसीएल, आरवीएनएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया और अन्य #उत्तरकाशीरेस्क्यू।"

KRK ने भी की सराहना

अक्सर बॉलीवुड से लेकर देश-दुनिया को लेकर नेगेटिव और विवादित ट्वीट करने वाले केआरके ने भी उत्तरकाशी रेस्क्यू की सराहना करते हुए ट्वीट किया और लिखा ’41 मजदूरों की जान बनाने वाले रेस्क्यू टीम को सलाम। खासकर रेट माइनर्स के सुपरवाइजर वाकील हसन को। #UttarakhandTunnelRescue #UttarkashiRescue’

इन फिल्मों में नजर आएंगे खिलाड़ी कुमार

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' में नजर आए थे। दिनेश विजान के सहयोग से, अक्षय भारत के पहले हवाई हमले पर आधारित फिल्म स्काई फोर्स में अभिनय करने के लिए तैयार हैं, जो 2 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अक्षय कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के साथ वेलकम फ्रैंचाइज की तीसरी किस्त के लिए तैयारी कर रहे हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.