Sonal Chauhan Birthday: आज जन्नत फेम एक्ट्रेस सोनल चौहान का बर्थडे है। ऐसे में टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में पहचान बना चुकी एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ बाते जानना बेहद जरूरी है।
रॉयल परिवार से रखती हैं ताल्लुक (Sonal Chauhan Birthday)
जन्नत से रातों-रात फेम पाने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 16 मई 1987 को बुलंदशहर में हुआ था। बता दें कि एक्ट्रेस एक रॉयल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। रॉयल फैमिली में जन्मी सोनल के पिता पुलिस इंस्पेक्टर हैं। उनका एक बड़ा भाई और दो छोटी बहनें भी हैं। ये तो हो गई पर्सनल लाइफ की बात, अब बात करते हैं एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ की तो जन्नत में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली सोनल चौहान ने फिल्मों में एंट्री करने से पहले 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब भी जीता था। बता दें कि ये खिताब जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला हैं।
फिल्म जन्नत से पहचान मिलने के बाद एक्ट्रेस ने ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’, ‘पहला सितारा’, ‘3जी’, ‘पलटन’, जैक एंड दिल’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया था। कुछ खास कमाल ना कर पाने की वजह से उन्होंने तेलुगू फिल्मों में एंट्री ली थी।एक्ट्रेस को पहली फिल्म मिलने की कहानी बेहद दिलचस्प है। दरअसल जब फिल्ममेकर कुनल देशमुख ने सोनल को मुंबई के एक रेस्टारेंट में देखा था, उसी दौरान सोच लिया था कि वो उनकी फिल्म की हिरोइन बनेंगी और एक हफ्ते के अंदर ही सोनल को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया। इसके बाद सोनल चौहान ने कई फिल्मों में काम किया।
फिल्मों के अलावा सोनल सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इन्ही फॉलोअर्स के लिए एक्ट्रेस लेटेस्ट पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अपकमिंग फिल्म की बात करें तो एक्ट्रेस प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाली हैं।