Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी की फिल्म के खिलाफ जारी हुआ लीगल नोटिस, प्रोड्यूसर ने किया पलटवार

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) स्टारर फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही ये फिल्म सुर्खियों में आ गई है और सुर्खियों के साथ ही साथ इसका विवादों से नाता जुड़ता दिखाई दे रहा है। […]

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) स्टारर फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही ये फिल्म सुर्खियों में आ गई है और सुर्खियों के साथ ही साथ इसका विवादों से नाता जुड़ता दिखाई दे रहा है।

हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai)

फिल्म के ट्रेलर में दिखाई दे रहा है कि वकील के किरदार में नजर आ रहे मनोज बाजपेयी एक नाबालिग लड़की को न्याय दिलाते हुए दिखाई देंगे। अब फिल्म के ट्रेलर को देख कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गई है और उन्होंने फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेज दिया है।

वकील के किरदरा में मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की अपकमिंग फिल्म “सिर्फ एक बंदा काफी है” का ट्रेलर सामने आ गया है। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे वकील का किरदार निभाया है जो एक गॉडमैन के खिलाफ केस लड़ता है। दरअसल उस शख्स के खिलाफ नाबालिग के साथ रेप करने जैसा गंभीर आरोप लगा है। बता दें कि यह फिल्म पीसी सोलंकी नाम के वकील पर बनी हुई है। अब इस फिल्म के ट्रेलर को देख आसाराम बापू के चैरिटेबल ट्रस्ट ने फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेज दिया है। दरअसल ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने अंदाजा लगाया है कि ये फिल्म आसाराम बापू पर आधारित है क्योंकि फिल्म में मनोज के किरदार का नाम पीसी सोलंकी है, जो आसाराम के खिलाफ केस लड़ने वाले रियल लाइफ वकील का भी नाम है।

मेकर्स के खिलाफ लीगल नोटिस

अब आसाराम बापू के चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कोर्ट से मांग की गई है कि फिल्म के प्रमोशन और रिलीज को रोका जाए। उनके अनुसार ये फिल्म ना सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि उनके मुवक्किल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी करती है। उन्होंने कहा कि इसके ट्रेलर से आसाराम के भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं।

प्रोड्यूसर का आया बयान

अब इस पूरे मामले पर फिल्म प्रोड्यूसर आसिफ शेख का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने पीसी सोलंकी की बायोपिक बनाई है और उनसे इसे लेकर सभी राइट्स भी लिए हैं लेकिन अब अगर कोई कह रहा है कि ये फिल्म उनके ऊपर आधारित है तो हम किसी को कुछ भी सोचने से नहीं रोक सकते। उन्हें जो मानना है मानने दें। फिल्म जब रिलीज होगी तो इसमें सिर्फ सच्चाई ही देखने को मिलेगी।

First published on: May 10, 2023 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.