Dunki: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। वहीं, दूसरी तरफ शाहरुख अपनी आगामी फिल्म डंकी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ और प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का क्लैश होने वाला है। वहीं, अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही ‘डंकी’ को स्थगित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Fukrey 3 Collection Day 15: ‘फुकरों की फुकरापंती ने मचाया गदर, 15वें दिन करोड़ों में छापे नोट
इस वजह से टली डंकी की रिलीज डेट
जी हां, लेट्स सिनेमा के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट के अनुसार, फिल्म को स्थगित किया जा सकता है। अगर ऐसा है तो यह सालार के लिए अच्छी खबर होगी। दरअसल, जब से सालार और डंकी के क्लैश की खबर सामने आई थी तबसे शाहरुख और प्रभास के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए जंग छिड़ गई थी।
जवान के साथ भी हुआ ऐसा
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब शाहरुख की फिल्म की रिलीज डेट को टाला जाएगा। इससे पहले उनकी फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट को भी टाल दिया गया था। फिल्म के टीम को वीएफएक्स को पूरा करने के लिए अधिक समय की जरुरत थी। यही वजह है कि इसे सितंबर 2023 में रिलीज किया गया।
यह भी पढ़ें- Thank You For Coming Box Office Collection Day 7: शहनाज और भूमि का नहीं चला जादू, 7वें दिन फिल्म की कमाई हुई फुस्स